जयशंकर ने फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री के साथ चर्चा की

By भाषा | Updated: May 21, 2021 19:06 IST2021-05-21T19:06:10+5:302021-05-21T19:06:10+5:30

Jaishankar discusses with Foreign Minister of Finland and Estonia | जयशंकर ने फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री के साथ चर्चा की

जयशंकर ने फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री के साथ चर्चा की

नयी दिल्ली, 21 मई विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को फिनलैंड और एस्टोनिया के विदेश मंत्री से बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों के विविध आयामों तथा महत्वपूर्ण वैश्विक एवं क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया ।

बैठक के बाद विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ एस्टोनिया की विदेश मंत्री इवा मारिया लिमेट्स से डिजिटल माध्यम से बैठक की । संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्य के रूप में अफगानिस्तान सहित वैश्विक घटनाक्रमों पर चर्चा की । भारत-ईयू संबंधों में एस्टोनिया का योगदान सराहनीय है। ’’

उन्होंने कहा कि हम द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनायेंगे और तालिन में दूतावास खोलेंगे ।

विदेश मंत्री जयशंकर ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि फिनलैंड के विदेश मंत्री पेक्का हाविस्तो के साथ अच्छी चर्चा हुई । पोर्तो शिखर बैठक के बाद भारत-यूरोपीय संघ संबंधों को आगे बढ़ाने के बारे में चर्चा की ।

उन्होंने कहा , ‘‘ महत्वपूर्ण क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचारों का आदान प्रदान किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar discusses with Foreign Minister of Finland and Estonia

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे