जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
By भाषा | Updated: March 2, 2021 20:18 IST2021-03-02T20:18:31+5:302021-03-02T20:18:31+5:30

जयशंकर ने कुवैत के विदेश मंत्री से द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 2 मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को कुवैत के अपने समकक्ष डा. नासिर मोहम्मद अलसबाह से बातचीत की और द्विपक्षीय संबंधों एवं क्षेत्रीय स्थिति के विविध आयामों पर चर्चा की ।
जयशंकर ने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘ कुवैत के विदेश मंत्री डा. नासिर मोहम्मद अलसबाह से गर्मजोशी के साथ चर्चा की । ’’
उन्होंने कहा कि हमारे बीच द्विपक्षीय सहयोग और क्षेत्रीय स्थिति को लेकर सकारात्मक चर्चा हुई।
विदेश मंत्री ने कहा कि उनके (कुवैत के विदेश मंत्री) के साथ मिलकर बैठक करने को आशान्वित हूं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।