सुषमा स्वराज की जयंती पर जयशंकर और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

By भाषा | Updated: February 14, 2021 21:37 IST2021-02-14T21:37:24+5:302021-02-14T21:37:24+5:30

Jaishankar and Rajnath Singh pay tribute on Sushma Swaraj's birth anniversary | सुषमा स्वराज की जयंती पर जयशंकर और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

सुषमा स्वराज की जयंती पर जयशंकर और राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

नयी दिल्ली, 14 फरवरी विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को सुषमा स्वराज की 69वीं जयंती पर उन्हें याद किया और कहा कि उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।

स्वराज के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए जयशंकर ने ट्वीट किया, “सुषमा स्वराज जी की जयंती पर उनका स्मरण। उनकी कमी हमेशा महसूस होगी।”

पिछली राजग सरकार में सुषमा स्वराज जब विदेश मंत्री थीं तब तीन साल तक जयशंकर ने भारत के विदेश सचिव के तौर पर काम किया था।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी स्वराज की जयंती पर उन्हें नमन किया और कहा कि उन्होंने भारत का स्तर देश और विदेश में ऊंचा करने के लिए उल्लेखनीय योगदान दिया था।

सिंह ने ट्वीट में कहा कि स्वराज एक प्रखर वक्ता थीं और प्रबल व्यक्तित्व के साथ-साथ सादगी और संजीदगी की मिसाल थीं।

उन्होंने कहा, “सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान याद किया जाएगा। उनकी जयंती के अवसर पर मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।”

विदेश मंत्री के तौर पर भारत की कूटनीति में दुर्लभ सहानुभूति और मानवीय संवेदना का समावेश करने वाली स्वराज का छह अगस्त 2019 को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था।

विदेश में फंसे भारतीयों द्वारा ट्विटर पर गुहार लगाने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए स्वराज को जाना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar and Rajnath Singh pay tribute on Sushma Swaraj's birth anniversary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे