गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषणः जयराम रमेश के कटाक्ष पर बोले कपिल सिब्बल- विडंबना है कि कांग्रेस को...

By अनिल शर्मा | Published: January 26, 2022 01:03 PM2022-01-26T13:03:26+5:302022-01-26T13:06:54+5:30

Jairam Ramesh's sarcasm on ghulam nabi azad for padma bhushan Kapil Sibal reat on congress leader | गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषणः जयराम रमेश के कटाक्ष पर बोले कपिल सिब्बल- विडंबना है कि कांग्रेस को...

गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषणः जयराम रमेश के कटाक्ष पर बोले कपिल सिब्बल- विडंबना है कि कांग्रेस को...

Highlightsकपिल सिब्बल ने कांग्रेस पर हमला जयराम रमेश के एक बयान के संदर्भ में किया हैगुलाम नबी आजाद को मिले पद्म पुरस्कार को लेकर जयराम ने कटाक्ष किया था जिसपर सिब्बल ने ये बात कही

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने अपनी ही पार्टी पर हमला बोला है। गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा को लेकर बुधवार को अपनी पार्टी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके योगदान को स्वीकार कर रहा है।

सरकार की ओर से मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की गई। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद को सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा जाएगा। सिब्बल ने ट्वीट किया, ‘‘गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। बधाई हो भाईजान। यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है जबकि राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को स्वीकार करता है।’’

आजाद और सिब्बल दोनों कांग्रेस के उस ‘जी 23’ का हिस्सा हैं जिसने साल 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय संगठन की मांग की थी। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आजाद को बधाई दी।

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार को आजाद पर कटाक्ष किया। रमेश ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की ओर से पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार किए जाने को लेकर आजाद पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘यही सही चीज थी करने के लिए। वह आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं।’’ 

Web Title: Jairam Ramesh's sarcasm on ghulam nabi azad for padma bhushan Kapil Sibal reat on congress leader

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे