Karnataka Assembly Elections 2023: जयराम रमेश ने भाजपा पर लगाया डबल इंजन के 'दिल्ली झूठ-बेंगलुरु लूट' का आरोप, बोले- "बोम्मई ने 'सरकार' ही बेच दी"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 5, 2023 05:01 PM2023-05-05T17:01:31+5:302023-05-05T17:06:44+5:30

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने जिस तरह से 40 फीसदी कमीशन लेकर सरकारी योजनाओं को लागू किया है, सब कुछ जनता के सामने है और आने वाली 10 मई को जनता ईवीएम के जरिये भाजपा को भ्रष्टाचार पर कड़ा संदेश देने जा रही है।

Jairam Ramesh accused BJP of double engine 'Delhi lie-Bengaluru loot', said- "Bommai has sold the 'government'" | Karnataka Assembly Elections 2023: जयराम रमेश ने भाजपा पर लगाया डबल इंजन के 'दिल्ली झूठ-बेंगलुरु लूट' का आरोप, बोले- "बोम्मई ने 'सरकार' ही बेच दी"

फाइल फोटो

Highlightsजयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान को तोड़ दिया हैभाजपा सरकार ने 40 फीसदी कमीशन लेकर सरकारी योजनाओं को लागू किया है, जनता सब जानती हैरमेश ने कहा कि ये भाजपा की डबल इंजन सरकार नहीं 'दिल्ली झूठ-बेंगलुरु लूट' की सरकार है

बेंगलुरु: कर्नाटक चुनाव में सत्ताधारी भाजपा को चुनौती दे रही कांग्रेस ने एक बार फिर मौजूदा बोम्मई सरकार पर हमला करते हुए शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे कीर्तिमान को तोड़ दिया और उसने कर्नाटक में पूरी सरकार बेच दी है।

कांग्रेस की ओर से हमले की कमान संभाले पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि कर्नाटक में भाजपा सरकार ने जिस तरह से 40 फीसदी कमीशन लेकर सरकारी योजनाओं को लागू किया है, वो सब कुछ जनता के सामने है और आने वाली 10 मई को वो ईवीएम के जरिये भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा को कड़ा संदेश देने जा रही है।

जयराम रमेश ने कांग्रेस की ओर से बोम्मई सरकार के 2019 से 2023 के बीच चले कार्यकाल को लेकर एक पोस्टर जारी किया है, जिसमें बोम्मई सरकार के राज में "भ्रष्टाचार के मूल्य दर" को बताया गया और साथ ही भाजपा सरकार को डबल इंजन की जगह "मुसीबत का इंजन" करार दिया। उन्होंने कहा कि बसवराज बोम्मई ने तो अपने शासनकाल में सरकार को ही बेच दिया था।

कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने अंग्रेजी समाचार पत्र 'द हिंदू' में कांग्रेस के दिये एक विज्ञापन को ट्वीट करते हुए कहा, जिस रेट पर भाजपा ने कर्नाटक में सरकार को बेचा। ये भाजपा की डबल इंजन सरकार नहीं 'दिल्ली झूठ-बेंगलुरु लूट' की सरकार है।"

इसके साथ ही जयराम रमेश भाजपा की बोम्मई सरकार पर '40 फीसदी कमीशन सरकार'का आरोप लगाते हुए व्यंग्य किया। कांग्रेस पार्टी भाजपा पर 40 फीसदी कमीशन का इस कारण से आरोप लगाती है क्योंकि बोम्मई शासनाकाल में बेलगावी के एक ठेकेदार संतोष पाटिल सरकार के तत्कालीन मंत्री केएस ईश्वरप्पा पर काम के बदले 40 फीसदी कमीशन मांगने का आरोप लगाया था और बाद में उन्होंने आत्महत्या कर थी।

उस मामले में मचे बवाल के बाद केएस ईश्वरप्पा को मंत्री पद से अस्तीफा देना पड़ा था और उसके बाद उन्हें भाजपा ने कर्नाटक के अघोषित मार्गदर्शक मंडल में डाल दिया था। साल 2023 के विधानसबा चुनाव में इस तरह के कयास लग रहे थे कि भाजपा आलाकमान शिमोगा से ईश्वरप्पा का टिकट काट सकता है लेकिन उससे पहले ही ईश्वरप्पा ने चुनावी राजनीति से सन्यास का ऐलान कर दिया था।

Web Title: Jairam Ramesh accused BJP of double engine 'Delhi lie-Bengaluru loot', said- "Bommai has sold the 'government'"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे