वाशिंगटन डीसी होगा में 'जयपुर फुट' का विशेष समारोह, दिव्यांगों के लिए कृत्रिम पैर बनाती है कंपनी

By धीरेंद्र जैन | Published: September 13, 2019 09:04 PM2019-09-13T21:04:45+5:302019-09-13T21:04:45+5:30

भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति, जो जयपुर फुट निर्माता संस्था है और विश्व की दिव्यांगों के पुनर्स्थापन की सबसे बड़ी संस्था है, के योगदान की इस समारोह में चर्चा की जायेगी।

Jaipur Foot special ceremony to be held in Washington DC from November 20 | वाशिंगटन डीसी होगा में 'जयपुर फुट' का विशेष समारोह, दिव्यांगों के लिए कृत्रिम पैर बनाती है कंपनी

प्रतीकात्मक तस्वीर। (Image Grab from jaipurfootusa.org)

Highlightsदिव्यांगों के लिए कृत्रिम पैर बनाने वाली कंपनी जयपुर फुट का अमेरिका में होगा विशेष समारोहवाशिंगटन डीसी में 20 नवंबर से एक सप्ताह तक चलेगा जयपुर फुट का विशेष समारोह

जयपुर फुट, यूएसए के चेयरमैन प्रेम भंडारी जयपुर प्रवास पर हैं। उन्होंने भगवान महावीर दिव्यांग समिति के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक डी. आर. मेहता से चर्चा की और बताया कि भारतीय राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने उन्हें जानकारी दी है कि 20 नवंबर से एक सप्ताह तक जयपुर फुट का विशेष समारोह वाशिंगटन डीसी में आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति, जयपुर और जयपुर फुट यूएसए समारोह के सहयोगी होंगे। समारोह में एक दिन जयपुर फुट पर सेमिनार होगा और सातों दिन जयपुर फुट की प्रदर्शनी आयोजित होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम से भारत के इस आविष्कार और इसके द्वारा दिव्यागों के व्यापक पुनर्स्थापन का अमेरिका ही नहीं, विश्वभर में और अधिक प्रचार-प्रसार होगा।

भगवान महावीर दिव्यांग सहायता समिति, जो जयपुर फुट निर्माता संस्था है और विश्व की दिव्यांगों के पुनर्स्थापन की सबसे बड़ी संस्था है, के योगदान की इस समारोह में चर्चा की जायेगी। गत वर्ष न्यूयार्क स्थित मुख्यालय पर जयपुर फुट का एक दिवसीय सेमिनार और चार दिन की प्रदर्शनी आयोजित हुई थी।

डी.आर. मेहता ने बताया कि किसी भी भारतीय आविष्कार या उत्पाद का पहले संयुक्त राष्ट्र संघ और अब वाशिंगटन स्थित केपिटल हिल में प्रदर्शन जयपुर फुट को और अधिक मान्यता देगा।

Web Title: Jaipur Foot special ceremony to be held in Washington DC from November 20

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे