Jaipur Fire: सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर अग्निकांड के घायलों से की मुलाकात, हालातों का लिया जायजा
By अंजली चौहान | Updated: December 20, 2024 09:14 IST2024-12-20T09:14:15+5:302024-12-20T09:14:20+5:30
Jaipur Fire: पुलिस के हवाले से बताया गया है कि घटना में कुछ लोग झुलस गए हैं।

Jaipur Fire: सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर अग्निकांड के घायलों से की मुलाकात, हालातों का लिया जायजा
Jaipur Fire: शुक्रवार सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एसएमएस अस्पताल पहुंचे और जयपुरअग्निकांड के घायलों से मुलाकात की. सीएम ने हालात की जानकारी भी ली. दरअसल जयपुर के भांकरोटा इलाके में स्थित पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद भारी अफरा-तफरी मच गई. शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे दो ट्रकों के आपस में टकराने के बाद CNG टैंक में भयंकर विस्फोट हुआ, जिससे आसपास की गाड़ियों में आग लग गई.
इसके साथ ही सवारियों से भरी एक बस भी आग की चपेट में आ गई. इस हादसे के बाद जयपुर-अजमेर हाइवे पर जाम की स्थिति बन गई है, और जयसिंहपुरा के पास यातायात रोक दिया गया है. ऐसे में हाइवे से गुजर रहे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हादसे के बाद कई लोग घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है. मौके पर सिविल डिफेंस की टीम और स्थानीय लोग मिलकर राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
#WATCH | Rajasthan CM Bhajanlal Sharma reaches SMS Hospital to meet the injured in the Jaipur fire and take stock of the situation
— ANI (@ANI) December 20, 2024
(Source: CMO) pic.twitter.com/x4Sa63KPDz
पुलिस के मुताबिक, एक केमिकल से लदा ट्रक दूसरे वाहनों से टकराने के बाद जलने लगा. भांकरोटा के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) मनीष गुप्ता ने बताया कि आग ने कई ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया. हालांकि, आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, और फायर ब्रिगेड की 22 गाड़ियां इस पर काबू पाने की कोशिश कर रही हैं. काले धुएं का गुबार कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है.
यहां हुए धमाके की इतनी तेज आवाज़ थी कि यह 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. सूत्रों के अनुसार, आग इतनी भयावह थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आकर जलकर राख हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे लोगों ने बताया कि आग की लपटें दूर से ही दिखाई दे रही थीं. हादसे में कई वाहन चालक झुलस गए हैं, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए. दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर लगी हुई हैं. अधिकारियों ने तुरंत हाईवे के नीचे से गुजर रही एलपीजी गैस पाइपलाइन को बंद कराया ताकि आग के फैलने को रोका जा सके.
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह हादसा शायद टैंकर में किसी तकनीकी खराबी के कारण हुआ है, हालांकि वास्तविक कारणों का पता जांच के बाद ही चल सकेगा. पुलिस ने इलाके को घेर लिया है और हाईवे पर यातायात रोक दिया गया है. यात्रियों को वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है.