जगीर कौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नयी अध्यक्ष बनीं

By भाषा | Published: November 27, 2020 09:40 PM2020-11-27T21:40:30+5:302020-11-27T21:40:30+5:30

Jagir Kaur became the new chairperson of the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee | जगीर कौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नयी अध्यक्ष बनीं

जगीर कौर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की नयी अध्यक्ष बनीं

अमृतसर, 27 नवंबर शिरोमणि अकाली दल की वरिष्ठ नेता जगीर कौर को शुक्रवार को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसरी) की अध्यक्ष चुना गया। शीर्ष गुरुद्वारा निकाय की वह 45 वीं अध्यक्ष हैं। उनका कार्यकाल एक साल का होगा ।

कमेटी की तीसरी बार अध्यक्ष बनीं जगीर कौर ने गोबिंद सिंह लौंगोवाल का स्थान लिया है जिन्हें सिखों के पवित्र ग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब की 328 प्रतियों (सरूपों) के गायब होने को लेकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है ।

अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये स्थानीय तेजा सिंह समुंदरी हॉल में मतदान हुआ । उनके निर्वाचन से पहले वरिष्ठ अकाली नेता अलविंदर पाल सिह पकोके ने अध्यक्ष पद के लिये उनके नाम का प्रस्ताव दिया लेकिन कमेटी के कुछ बागी सदस्यों ने निर्वाचन की मांग की ।

कौर ने अपने प्रतिद्वंद्वी मिठु सिंह कनेके को हराया । जगीर कौर को 122 मत मिले जबकि कनेके को 20 मत प्राप्त हुये ।

इसके साथ ही कमेटी की नयी कार्यकारिणी का भी गठन किया गया । सुरजीत सिंह को कमेटी का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया । इसके अलावा बूटा सिंह जूनियर को उपाध्यक्ष, भगवंत सिंह सैलका को नया महासचिव नियुक्त किया गया है। हरजिंदर सिंह धामी को मानद मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jagir Kaur became the new chairperson of the Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे