जबलपुर पुलिस ने बैंक ग्राहकों से लाखों की ठगी करने वाली युवती और उसके प्रेमी को दबोचा

By भाषा | Updated: July 27, 2021 19:17 IST2021-07-27T19:17:24+5:302021-07-27T19:17:24+5:30

Jabalpur police caught the girl and her lover who cheated the bank customers of lakhs | जबलपुर पुलिस ने बैंक ग्राहकों से लाखों की ठगी करने वाली युवती और उसके प्रेमी को दबोचा

जबलपुर पुलिस ने बैंक ग्राहकों से लाखों की ठगी करने वाली युवती और उसके प्रेमी को दबोचा

जबलपुर, 27 जुलाई मध्यप्रदेश के जबलपुर में बैंक के ग्राहकों को कथित तौर पर ठगने के आरोप में पुलिस ने 19 वर्षीय युवती और उसके नाबालिग प्रेमी को पकड़ा है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिद्धार्थ बहुगुणा ने मंगलवार को बताया कि जिले के तीन थाना क्षेत्रों में धोखाधड़ी के आठ मामलों में 19 वर्षीय संजना गुप्ता और उसके 17 वर्षीय नाबालिग प्रेमी को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आठ मामलों में से पांच में प्राथमिकी दर्ज की है। इनमें आरोपियों ने विभिन्न बैंक खातों से कुल 11.50 लाख रुपये निकाल कर लोगों के साथ ठगी की है।

एसपी ने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी संजना ने बताया कि वह खाता धारकों का क्रेडिट कार्ड बनाने के लिये भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न शाखाओं का दौरा कर लोगों से बैंक खाते, आधार कार्ड और मोबाइल फोन नंबर जैसी व्यक्तिगत जानकारी और संबंधित दस्तावेज जमा कर लेती थी।

उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ऐसे खाताधारकों को चुनते जिनके हस्ताक्षर दोहराने में आसान होते थे और बाद में बैंक खातों से जुड़े मोबाइल फोन का नंबर बदलने के लिए जाली हस्ताक्षर वाला आवेदन बैंक में जमा करा देते थे।

बहुगुणा ने बताया कि बैंक के मोबाइल फोन ऐप के जरिए दोनों आरोपियों ने कथित तौर पर 30 जून से 16 जुलाई के बीच चुनिंदा खातों से रुपये निकाले हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से दस हजार रुपये नकद, डेढ़ लाख रुपये के आभूषण, 1.10 लाख रुपये के चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।

अधिकारी बताया कि दोनों के खिलाफ बरेला और पननगर पुलिस थाने में दो-दो और सिहोरा पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jabalpur police caught the girl and her lover who cheated the bank customers of lakhs

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे