Jammu & Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में सेना को मिली सफलता, 6 आतंकी ढेर, DGP ने 'मील का पत्थर' करार दिया

By आकाश चौरसिया | Published: July 7, 2024 02:58 PM2024-07-07T14:58:31+5:302024-07-07T15:29:44+5:30

Jammu & Kashmir: कुलगाम जिले में दो जगह हुई मुठभेड़ में कुल 6 आतंकियों को भारतीय सेना के जवानों ने मार गिराया है। इस पर बात करते हुए राज्य के डीजीपी आर आर स्वैन ने मील का पत्थर करार दिया है।

J-K Six terrorists killed in separate encounters in Kulgam District | Jammu & Kashmir: कुलगाम मुठभेड़ में सेना को मिली सफलता, 6 आतंकी ढेर, DGP ने 'मील का पत्थर' करार दिया

फोटो क्रेडिट- एक्स

Highlightsकुलगाम में हुई मुठभेड़ में अब तक कुल 6 आतंकी ढेरइसके अलावा दो जवान भी भारतीय सेना के शहीद हो गएफिलहाल ये लड़ाई आतंकियों और सेना के बीच जारी है

Jammu & Kashmir: जम्मू और कश्मीर के पुलिस महानिदेशक आर आर स्वैन ने रविवार को पुलिस, भारतीय सेना और आतंकियों के बीच चल रही मुठभेड़ के बीच घोषणा की है कि अब तक कुल 6 आतंकियों को मार गिराया गया है। हालांकि, उन्होंने इसे मील का पत्थर मानते हुए जवानों की पीठ थपथपाने का काम किया है। गौरतलब है कि यह मुठभेड़ कुलगाम जिले के मोदरगाम और फ्रिसिल चिन्निगाम इलाके में हो रही है, जहां अब तक कुल 6 आतंकियों को सेना ने मार गिराया है। वहीं, भारतीय सेना के 2 जवान भी शहीद हो गए।  

श्रीनगर में मीडिया से बात करते हुए डीजीपी ने पुख्ता किया कि मुठभेड़ जिले में अलग-अलग हिस्सों में जारी है। अब तक छह आतंकियों को ढेर कर दिया गया है।

आरआर स्वैन ने मीडिया से बात करते इस बात को पुरजोर तरीके से कहा कि पुलिस अब लड़ाई में अच्छी पोजिशन में है और हमें जल्द ही इसमें सफलता मिलती हुई दिखेगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षा के माहौल में यह उपलब्धि हमारे लिए काफी बड़ी होगी। इसमें लोग भी आतंकियों के खात्मे के लिए हमारे साथ आ रहे हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है और अभी परिणाम नहीं निकल पाए हैं। 

माना जा रहा है कि इस ऑपरेशन में लोकल आतंकी भी मिले हुए हैं। जिसकी हमें खबर मीडिया के जरिए प्राप्त हुई है। पहले एनकाउंटर मोदरगाम गांव में शनिवार को पुलिस के जरिए किया गया था, फिर फ्रिसिल चिन्निगाम में भी इस तरह आतंकियों को मार गिराया गया है। 

यह आतंकियों के हमले ऐसे समय में हुए, जब अमरनाथ यात्रा आने वाले कुछ महीनों में जोर-शोर से चालू रहेगी। इसे कड़ी निगरानी के लिए पुख्ता इंतजाम भी जरूरी हैं। 

कुलगाम में दो जगह जारी है मुठभेड़
पहली मुठभेड़ दक्षिण कश्मीर जिले के मोदरगाम गांव में हुई, जब भारतीय सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट के बाद एक संयुक्त तालाशी अभियान शुरू किया। इस प्रक्रिया के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की और वहीं से मुठभेड़ शुरू हो गई। 

अधिकारियों ने कहा कि गोलीबारी में भारतीय सेना के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हुए। 

दूसरी मुठभेड़ फ्रिसिल चिन्निगाम इलाके में हुई, जहां सुरक्षाबलों ने कहा कि घेराबंदी और तालाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने वहां भी फायर शुरू किया।

Web Title: J-K Six terrorists killed in separate encounters in Kulgam District

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे