बड़ी मुश्किल है कि शांति पुरस्कार विजेता चुप हैं :नोबेल संस्थान

By भाषा | Published: December 6, 2019 06:05 AM2019-12-06T06:05:50+5:302019-12-06T06:05:50+5:30

नार्वे नोबेल संस्थान के निदेशक ने कहा है कि ‘बड़ी मुश्किल’ है कि 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद वैसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं

It is very difficult that peace award winners are silent: Nobel Institute | बड़ी मुश्किल है कि शांति पुरस्कार विजेता चुप हैं :नोबेल संस्थान

बड़ी मुश्किल है कि शांति पुरस्कार विजेता चुप हैं :नोबेल संस्थान

Highlightsउनसे सार्वजिनक रूप से प्रश्न पूछा जा सके वह पहले से ही घरेलू मोर्चे पर परेशानी में घिर गये हैं।

नार्वे नोबेल संस्थान के निदेशक ने कहा है कि ‘बड़ी मुश्किल’ है कि 2019 के नोबेल शांति पुरस्कार विजेता इथियोपिया के प्रधानमंत्री अबी अहमद वैसे किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं, जहां उनसे सार्वजिनक रूप से प्रश्न पूछा जा सके।

नोबेल संस्थान के निदेशक ओलाव जोलस्टाड ने कहा कि आयोजकों की ‘इच्छा थी कि (प्रधानमंत्री) अबी अहमद नार्वे और अंतरराष्ट्रीय प्रेस से मुलाकात पर राजी होंगे।’ उन्होंने नार्वे के प्रसारक निकाय एनआरके से बुधवार को कहा कि ज्यादातर नोबेल शांति पुरस्कार विजेताओं को पारंपरिक नोबेल कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए तीन-चार दिन निकालने में दिक्कत नहीं रही है। अबी ने पिछले साल पदभार ग्रहण करने के बाद से विरले ही साक्षात्कार दिये हैं।

उम्मीद है कि मंगलवार को जब वह 945,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार ग्रहण करेंगे तब भाषण देंगे। उन्हें पड़ोसी देश इरिट्रिया के साथ शांति कायम करने तथा कई आमूल-चूल राजनीतिक बदलाव करने के लिए यह पुरस्कार दिया जा रहा है लेकिन वह पहले से ही घरेलू मोर्चे पर परेशानी में घिर गये हैं।

Web Title: It is very difficult that peace award winners are silent: Nobel Institute

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे