उम्मीद है कि नीतीश बिहार की जनाकांक्षा को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे : तेजस्वी ने तंज किया

By भाषा | Published: November 16, 2020 06:46 PM2020-11-16T18:46:17+5:302020-11-16T18:46:17+5:30

It is expected that Nitish will make Bihar's public welfare a priority for the government: Tejashwi's taunts | उम्मीद है कि नीतीश बिहार की जनाकांक्षा को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे : तेजस्वी ने तंज किया

उम्मीद है कि नीतीश बिहार की जनाकांक्षा को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे : तेजस्वी ने तंज किया

पटना, 16 नवंबर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर बधाई दी और तंज की शैली में कहा कि उन्हें उम्मीद है कि नीतीश कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय बिहार की जनाकांक्षा और सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे।

तेजस्वी ने ट्वीट किया, ‘‘ आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएँ।’’

राजद नेता ने कहा, ‘‘ आशा करता हूँ कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं राजग के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे।’’

इससे पहले, बिहार में विपक्षी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने सोमवार शाम नीतीश कुमार के नेतृत्व में नई सरकार के शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया।

राजद ने संबंधित ट्वीट में कहा, ‘‘ राजद शपथग्रहण का ‘बायकॉट’ करता है। बदलाव का जनादेश राजग के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया।’’

नीतीश ने सोमवार को सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके साथ जदयू कोटे से पांच मंत्रियों और भाजपा कोटे से सात मंत्रियों ने शपथ ली। ‘हम’ पार्टी से संतोष कुमार सुमन और ‘वीआईपी’ पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली ।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीट मिलीं जबकि विपक्षी महागठबंधन को 110 सीट मिलीं। महागठबंधन में तेजस्वी की पार्टी राजद को 75 सीट हासिल हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is expected that Nitish will make Bihar's public welfare a priority for the government: Tejashwi's taunts

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे