मैं कैसे संक्रमित हुआ, यह बता पाना मुश्किल है: मिलिंद सोमन

By भाषा | Updated: March 26, 2021 21:22 IST2021-03-26T21:22:10+5:302021-03-26T21:22:10+5:30

It is difficult to tell how I got infected: Milind Soman | मैं कैसे संक्रमित हुआ, यह बता पाना मुश्किल है: मिलिंद सोमन

मैं कैसे संक्रमित हुआ, यह बता पाना मुश्किल है: मिलिंद सोमन

मुंबई, 26 मार्च अभिनेता-मॉडल मिलिंद सोमन ने शुक्रवार को कहा कि वह सभी तरह के एहतियात बरतने के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए।

उन्होंने संक्रमित होने की जानकारी बृहस्पतिवार को साझा की थी और बताया था कि वह पृथकवास में हैं। इंस्टाग्राम पर सोमन ने अपनी हालिया यात्रों के बारे में लिखते हुए कहा कि वह हैरान हैं कि वह कैसे और किससे संक्रमित हो गए।

उन्होंने अपनी एक तस्वीर साझा करते हुए पोस्ट में लिखा, ‘‘ दिल्ली से लौटने पर 18 मार्च को जांच में मेरी रिपोर्ट निगेटिव आई थी। मैं घर से काम कर रहा था और सिर्फ दौड़ने के लिए ही घर से बाहर निकलता था लेकिन 23 मार्च को मुझे कमजोरी होने लगी। सिर में भी थोड़ा दर्द रहा और शरीर का तापमान 98 डिग्री हो गया।’’

अभिनेता अंतिम बार अल्ट बालाजी और जी 5 की सीरीज ‘पौरुषपुर’ में दिखे हैं। उन्होंने कहा कि वह पिछले साल से ही लगातार यात्राएं कर रहे हैं और कम से कम 30 बार कोविड-19 की जांच करा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि वह बहुत ज्यादा सावधानी बरत रहे थे।

आमिर खान, मनोज वाजपेयी, आर माधवन, कार्तिक आर्यन, और सतीश कौशिक जैसे कई बॉलीवुड अभिनेता हाल के दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। बृहस्पतिवार को मुंबई में कोविड-19 के 5,504 नए मामले सामने आए हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It is difficult to tell how I got infected: Milind Soman

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे