ताजमहल देखने के नियमों में भारी बदलाव, एक दिन में बस 3 घंटे खुलेंगे गेट

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 3, 2018 10:13 AM2018-01-03T10:13:54+5:302018-01-03T10:22:05+5:30

ताज अब एक दिन में केवल  40,000 पर्यटक दीदार कर पाएंगे, इसका फैसला संस्कृति मंत्रालय की ओर से लिया गया है।

tourist entry at taj mahal to be capped at 40 thousand daily for max 3 hours | ताजमहल देखने के नियमों में भारी बदलाव, एक दिन में बस 3 घंटे खुलेंगे गेट

ताजमहल देखने के नियमों में भारी बदलाव, एक दिन में बस 3 घंटे खुलेंगे गेट

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ताजमहल के संरक्षण के लिए कुछ नए कदम उठा सकता है। जिसके बाद ताज के दीदार करने वालों की संख्या तय की गई है। ताज अब एक दिन में केवल  40,000 पर्यटक दीदार कर पाएंगे। इसका फैसला संस्कृति  मंत्रालय की ओर से लिया गया है। जिसके मुताबिक17वीं सदी के इस स्मारक में घूमने की समय सीमा भी 3 घंटे की गई है। 

एक बैठक में संस्कृति सचिव रविंद्र सिंह ने मंगलवार को एएसआई के अधिकारियों, आगरा जिला प्रशासन के प्रतिनिधियों और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के अधिकारियों के साथ यह फैसला किया गया।  मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा है 40 हजार टिकट की ब्रिकी 40 हजार हो जाने के बाद ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री को रोक दिया जाएगा।

अब तक ताज के दीदार पर नहीं है कोई रोक

अभी तक ताज महल को देखने वालों पर कोई पाबंदी नहीं हैं। पर्यटक अपनी मर्जी से कभी भी और कितनी भी देरी के लिए यहां रूक सकते हैं। जबकि किसी खास मौके आदि पर इन पर्यटकों की संख्या 60 से 70 हजार तक हो जाती है। जिसको संभालना सुरक्षाकर्मियों के लिए भी मुश्किल भरा हो जाता है। पर्यटकों की संख्या सीमित करने का फैसला नेशनल इन्वायरनमेंटल इंजीनियरिंग एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट (नीरी) की रिपोर्ट में दी गयी अंतिम सिफारिश पर आधारित है।

संरक्षण कर पर  सरकार का हलफनामा 

दिसंबर में सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा सौपा। जिसमें ताजमहल के संरक्षण और आगरा के विकास के लिए कई योजनाओं के बारे में सरकार ने बताया है। इनमें आगरा में ताज की सुरक्षा, डीजल जनरेटर पर पाबन्दी, सीएनजी वाहनों पर जोर, प्रदूषण पर नियंत्रण और पॉलीथिन पर पाबन्दी जैसे कदम भी शामिल किया गया हैं। 

Web Title: tourist entry at taj mahal to be capped at 40 thousand daily for max 3 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे