अमेरिका से तनाव के बीच दिल्ली पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री ने कहा- स्थिति है बहुत गंभीर

By रामदीप मिश्रा | Published: January 15, 2020 12:57 PM2020-01-15T12:57:27+5:302020-01-15T12:59:27+5:30

एक अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशों (ईरान और अमेरिका) के बीच तनाव बढ़ गया है। मंत्रालय के मुताबिक जरीफ बृहस्पतिवार को मुंबई जाएंगे जहां वह व्यापार जगत के लोगों से बात करेंगे। 

Iran: Javad Zarif on being asked how you see entire development in region, says Very dangerous | अमेरिका से तनाव के बीच दिल्ली पहुंचे ईरान के विदेश मंत्री ने कहा- स्थिति है बहुत गंभीर

Photo: ANI

Highlightsईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव के बीच भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वह यहां बीते दिन मंगलवार को पहुंचे हैं।

ईरान के विदेश मंत्री जवाद जरीफ अमेरिका के साथ अपने देश के तनाव के बीच भारत की तीन दिवसीय यात्रा पर हैं। वह यहां बीते दिन मंगलवार को पहुंचे हैं। इस बीच बुधवार (15 जनवरी) को जब उनसे मध्य पूर्व के हालातों के सिलसिले में सवाल पूछा गया तब उन्होंने कहा कि स्थिति बहुत खतरनाक है। इसके अलावा जवाद जरीफ ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से भी मुलाकात की है।

समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के विदेश मंत्री ने कहा, 'मुझे लगता है कि पिछले कुछ हफ्तों में क्षेत्र के बारे में संयुक्त राज्य अमेरिका की सोच में एक बहुत ही गंभीर समस्या है। वे चीजों को अपने दृष्टिकोण से देखते हैं न कि क्षेत्र के लोगों के दृष्टिकोण से।

जरीफ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे और विदेश मंत्रालय के सालाना सम्मेलन ‘रायसीना डायलॉग’ में एक व्याख्यान भी देंगे। मंत्रालय के मुताबिक विदेश मंत्री एस जयशंकर बृहस्पतिवार सुबह नाश्ते पर जरीफ के साथ वार्ता करेंगे। 

बैठक में दोनों मंत्रियों के ईरान और अमेरिका के बीच तेजी से बढ़े तनाव पर चर्चा करने की संभावना है। 

गौरतलब है कि एक अमेरिकी ड्रोन हमले में ईरान के शीर्ष सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी के मारे जाने के बाद दोनों देशों (ईरान और अमेरिका) के बीच तनाव बढ़ गया है। मंत्रालय के मुताबिक जरीफ बृहस्पतिवार को मुंबई जाएंगे जहां वह व्यापार जगत के लोगों से बात करेंगे। 

Web Title: Iran: Javad Zarif on being asked how you see entire development in region, says Very dangerous

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे