ईरान ने वार्षिक सैन्य अभ्यास में 16 बैलिस्टिक मिसाइल दागी

By भाषा | Updated: December 24, 2021 19:39 IST2021-12-24T19:39:16+5:302021-12-24T19:39:16+5:30

Iran fires 16 ballistic missiles in annual military exercise | ईरान ने वार्षिक सैन्य अभ्यास में 16 बैलिस्टिक मिसाइल दागी

ईरान ने वार्षिक सैन्य अभ्यास में 16 बैलिस्टिक मिसाइल दागी

तेहरान, 24 दिसंबर (एपी) ईरान के अर्द्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने एक सैन्य अभ्यास में सतह-से-सतह पर मार करने वाली एक दर्जन से अधिक बैलिस्टिक मिसाइल दागी है। आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने शुक्रवार को एक खबर के माध्यम से यह जानकारी दी।

खबर के अनुसार, रिवोल्यूशनरी गार्ड ने देश के दक्षिणी हिस्से में एक बड़े सैन्य अभ्यास में 16 मिसाइल दागीं।

इसमें कहा गया है कि इन मिसाइलों के नाम एमाद, गदर, सेजील, जलजल, देजफुल और जुल्फगर हैं तथा उनकी मारक क्षमता 350 से 2,000 किमी तक है।

ईरान ने कहा था कि कम दूरी की और मध्यम दूरी मिसाइल क्षेत्र में अमेरिकी सैन्य अड्डों तक तथा चिर प्रतिद्वंद्वी इजराइल तक पहुंच सकती है।

खबर में कहा गया है कि मिसाइल ने सफलतापूर्वक एक लक्ष्य को भेदा। सरकारी टीवी ने मरूस्थल से मिसाइल के दागे जाने को दिखाया।

ईरान के सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ, मेजर जनरल मोहम्मद हुसैन बाघेरी ने कहा कि यह अभ्यास ईरान को इजराइल की बेतुकी धमकियों का जवाब है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सैकड़ों मिसाइल का छोटा हिस्सा है, जो किसी भी शत्रु लक्ष्य को एक ही समय पर भेद सकती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Iran fires 16 ballistic missiles in annual military exercise

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे