INX मीडिया केस: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर ईडी बड़ा एक्शन, 11.4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

By अंजली चौहान | Published: April 19, 2023 09:35 AM2023-04-19T09:35:37+5:302023-04-19T09:41:29+5:30

मालूम हो कि आईएनएक्स मीडिया को 2007-08 में एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) की मंजूरी मिली थी। जब पी चिदंबरम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की तत्कालीन सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री थे।

INX media case ED attaches Karti Chidambaram four properties worth Rs 11.04 cr | INX मीडिया केस: कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर ईडी बड़ा एक्शन, 11.4 करोड़ की संपत्ति कुर्क

photo credit: twitter

Highlightsकांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम पर ईडी ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की है कार्ति चिदंबरम की ईडी ने 11.4 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में कार्ति चिदंबरम पर हुई ये कार्रवाई

INX मीडिया केस: प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में कांग्रेस सांसद और पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

ईडी ने कार्ति चिदंबरम की करीब 11.4 करोड़ संपत्ति को कुर्क कर लिया है। ईडी द्वारा दिए गए आधिकारिक बयान में बताया गया कि ये संपत्ति कर्नाटक के कुर्ग जिले में स्थित एक अचल संपत्ति थी। इसमें 4 अलग-अलग संपत्तियां थी जिसमें तीन चल और एक अचल संपत्ति थी। 

गौरतलब है कि ईडी ने 11.4 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने के लिए धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत एक अस्थायी आदेश जारी किया। ईडी ने 18 अप्रैल, मंगलवार को ये कार्रवाई की थी। 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम तमिलनाडु के शिवगंगा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सांसद हैं। उन्हें आईएनएक्स मामले में ईडी के साथ ही सीबीआई ने भी इन्हें गिरफ्तार किया था। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय ने आईएनएक्स मीडिया समूह को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड मंजूरी देने के कथित अनियमितताओं की जांच के लिए 2017 में पीएमएलए के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया था।

मालूम हो कि आईएनएक्स मीडिया को 2007-08 में एफआईपीबी (विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड) की मंजूरी मिली थी। जब पी चिदंबरम संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की तत्कालीन सरकार में केंद्रीय वित्त मंत्री थे।

इस मामले में आरोप है कि इसे कानूनी मंजूरी नहीं मिली थी और एजेंसियों ने पी चिदंबरम पर अपने बेटे कार्ति के माध्यम से मीडिया समूह के प्रमोटर इंद्राणी और पीटर मुखर्जी से रिश्वत लेकर भ्रष्टाचार और धनशोधन करने का आरोप लगाया है।

बता दें कि एफआईपीबी को केंद्र में बीजेपी की सरकार आने के बाद उन्होंने इसे साल 2017 में खत्म कर दिया था। 

Web Title: INX media case ED attaches Karti Chidambaram four properties worth Rs 11.04 cr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे