INX Media Case: चिदंबरम के खिलाफ कोर्ट में विशेष वकीलों को उतार सकती है CBI, पूर्व गृह मंत्री की तरफ हैं 11 दिग्गजों की टीम

By संतोष ठाकुर | Published: August 22, 2019 08:02 AM2019-08-22T08:02:05+5:302019-08-22T10:29:57+5:30

पी चिदंबरम को सीबीआई जब आज अदालत में पेश करेगी, तब वह जांच एजेंसी के नियमित वकील के साथ ही विशेष वकीलों को भी उतार सकती है. चूंकि चिदंबरम की ओर से दिग्गज वकीलों की टीम है, ऐसे में कानून मंत्रालय ने सीबीआई को विशेष वकील का विकल्प रखने की सलाह दी है.

INX Media case: CBI may land special lawyers against Chidambaram in court | INX Media Case: चिदंबरम के खिलाफ कोर्ट में विशेष वकीलों को उतार सकती है CBI, पूर्व गृह मंत्री की तरफ हैं 11 दिग्गजों की टीम

पी चिदंबरम को आज सीबीआई कोर्ट में पेश करेगी.

Highlightsकांग्रेस की वकीलों की टीम में अभिषेक मनु सिंघवी, अश्वनी कुमार सहित वकीलों की एक बड़ी फौज शामिल है. सीबीआई ने अपने नियमित वकीलों की जगह विशेष वकीलों को जिरह करने उतार सकती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम के खिलाफ शिकंजा कसे जाने के दौरान सीबीआई ने तमाम कानूनी पहलुओं को ध्यान में रखा और उसके बाद ही चिदंबरम को गिरफ्तार किया गया.

सीबीआई यह जानती थी कि चिदंबरम स्वयं नामचीन वकील हैं और उनके लिए अदालत में जहां पूर्व कानून मंत्री कपिल सिब्बल मुकदमा लड़ रहे हैं, वहीं कांग्रेस की वकीलों की टीम में अभिषेक मनु सिंघवी, अश्वनी कुमार सहित वकीलों की एक बड़ी फौज शामिल है.

ऐसे में सीबीआई ने कानूनी बिंदुओं पर किसी तरह का भी जोखिम नहीं लेने का निर्णय लिया. सीबीआई ने चिदंबरम की गिरफ्तारी को लेकर न केवल अटॉर्नी जनरल से लगातार सलाह-मशविरा किया, बल्कि कानून मंत्रालय के साथ भी लगातार संपर्क बनाए रखा.

सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने अटॉर्नी जनरल और कानून मंत्रालय से उन तमाम कानूनी बिंदुओं पर मशविरा लिया, जिसके सहारे वह चिदंबरम को घेरने वाली थी.

सीबीआई ने यह जानने का प्रयास किया कि उसके आरोपों पर चिदंबरम और उनकी टीम किस तरह के सवाल उठा सकती है. कौन से कानूनी दांव-पेंच हैं, जिनके सहारे वह अदालत में जमानत की मांग कर सकते हैं.

जब उन्हें गिरफ्तार किया जाए तो किस तरह की कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जाएं ताकि चिदंबरम उसमें कोई कमी निकालकर जमानत लेने में सफल न हो पाएं.

संभवत: यही वजह रही कि सीबीआई ने चिदंबरम को उनके घर से गिरफ्तार करने से पहले उनके वकीलों को कागजी कार्रवाई का पूरा अवसर दिया.

सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, हमारे पास चिदंबरम की गिरफ्तारी का वारंट था, लेकिन कानूनी प्रक्रि याओं को पूरा करने में समय लगा और यही वजह है कि उन्हें सीबीआई मुख्यालय जाने के बाद गिरफ्तार किया गया.''

 

Web Title: INX Media case: CBI may land special lawyers against Chidambaram in court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे