INX मीडिया केस: चिंदबरम पर अब ईडी का कसेगा शिकंजा! हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत

By विनीत कुमार | Published: October 11, 2019 04:32 PM2019-10-11T16:32:42+5:302019-10-11T16:45:26+5:30

ईडी ने INX मीडिया मामले में पी चिदंबरम की पेशी के अनुरोध के साथ शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत का रुख किया था। एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा कि उसे इस मामले में चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है।

INX media case: A special court in Delhi orders production of P Chidambaram in the ED case | INX मीडिया केस: चिंदबरम पर अब ईडी का कसेगा शिकंजा! हिरासत में लेकर पूछताछ की मांगी इजाजत

पी चिदंबरम पर अब कसेगा ईडी का शिकंजा (फाइल फोटो)

Highlightsईडी की याचिका पर चिंदबरम को कोर्ट ने 14 अक्टूबर को पेश करने को कहाचिदंबरम फिलहाल सीबीआई के आईएनएक्स मीडिया मामले में ही दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की याचिका पर दिल्ली की एक विशेष अदालत ने INX मीडिया केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को पेश करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने कहा है कि पी चिदंबरम को 14 अक्टूबर को 3 बजे पेश किया जाए। इसके बाद कोर्ट तय कर सकता है कि उन्हें ईडी की हिरासत में भेजा जाए या नहीं।

चिंदबरम फिलहाल सीबीआई वाले INX मीडिया केस में न्यायिक हिरासत में हैं। वह तिहार जेल में बंद हैं। इससे पहले शुक्रवार को आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम की पेशी के अनुरोध के साथ ईडी ने कोर्ट का रूख किया था। एजेंसी ने अपनी याचिका में कहा कि उसे इस मामले में चिदंबरम को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की जरूरत है। इसी आधार पर कोर्ट ने चिंदबरम के लिए प्रोडक्शन वारंट जारी किया।

गौरतलब है कि आईएनएक्स मीडिया केस में ही 9 अक्टूबर को कार्ति चिदंबरम ईडी के सामने पेश हुए थे। सीबीआई ने आईएनएक्स मीडिया समूह को 2007 में दूसरे देशों से 305 करोड़ रुपये का कोष प्राप्त करने के लिए विदेशी निवेश प्रोत्साहन बोर्ड (एफआईपीबी) से मंजूरी दिलाने में अनियमितता बरतने के आरोप 15 मई 2017 को मामला दर्ज किया था। जिस समय यह मंजूरी दी गई उस वक्त चिदंबरम वित्तमंत्री थे। इसके आधार पर उसी साल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन का मामला दर्ज किया था।

Web Title: INX media case: A special court in Delhi orders production of P Chidambaram in the ED case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे