कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बहाल

By भाषा | Updated: January 26, 2021 20:33 IST2021-01-26T20:33:36+5:302021-01-26T20:33:36+5:30

Internet service restored on mobile phone in Kashmir Valley | कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बहाल

कश्मीर घाटी में मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बहाल

श्रीनगर, 26 जनवरी कश्मीर घाटी में गणतंत्र दिवस समारोह के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए एहतियात के तौर पर मंगलवार को 12 घंटे से अधिक समय तक मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई थी और गणतंत्र दिवस समारोह शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद यह सेवा अब बहाल कर दी गई।

हालांकि इस दौरान मोबाइल फोन सेवा जारी थी।

अधिकारियों ने बताया, ‘‘घाटी में मोबाइल फोन पर इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है। गणतंत्र दिवस का समारोह शांतिपूर्ण तरीके से सुनिश्चित करने के लिए मोबाइल इंटरनेट टेलिफोन सेवा अस्थायी तौर पर निलंबित कर दी गई।’’

घाटी में 2005 से गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंटरनेट सेवा और मोबाइल फोन सेवा को निलंबित करना सुरक्षा तैयारी का हिस्सा है। दरअसल 2005 में स्वतंत्रता दिवस समारोह स्थल के निकट आईईडी विस्फोट करने के लिए आतंकवादियों ने मोबाइल फोन का इस्तेमाल किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Internet service restored on mobile phone in Kashmir Valley

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे