दिल्ली:महिला सशक्तिकरण में योगदान के लिए नरेंद्र मोदी सरकार आज महिलाओं को सम्मानित कर रही है। नारी शक्ति पुरस्कार जीतने वाली इन्हीं महिलाओं में शामिल हैं, 104 साल की धाविका मन कौर (Man Kaur) जिन्हें आज मार्च को नारी शक्ति पुरस्कार 2019 (Nari Shakti Puraskar 2019) से सम्मानित किया गया है। महिलाओं के लिये इसे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान माना जाता है।
इसके अलावा, अंजू रानी जॉय जो विकलांग होने के बावजूद विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली है। उसे भी नारी शक्ति आवार्ड आज दिया गया है। अंजू रानी केरल के कोच्चि की रहने वाली हैं जो अंतराष्ट्रीय स्तर पर जार लिफ्टिंग करती हैं।
उन्होंने नारी शक्ति पुरस्कार पाने के बाद कहा कि मुझे दुख हुआ कि मैं समान्य लोगों से अलग था लेकिन फिर मैंने अपने भविष्य के बारे में सोचा और यह कि फिर चीजें बदलने लगीं। जार उठाना पहला कदम था। मैंने साबित कर दिया है कि कुछ भी असंभव नहीं है। इसके साथ ही आदिवासी क्षेत्रों में महिलाओं को उद्यमिता विकसित करने में मदद के लिए तेलंगाना की भूदेवी ने आज राष्ट्रपति से 'नारी शक्ति पुरस्कार' प्राप्त किया।
#InternationalWomensDay: Man Kaur, 104 to be awarded the 'Nari Shakti Puraskar' by the President today, for her achievements in athletics. She has bagged over 30 medals in track and field events across the globe. pic.twitter.com/rsK5ZRYzJp— ANI (@ANI) March 8, 2020
बता दें कि आज 8 मार्च को महिला दिवस पूरे विश्व भर में मनाया जा रहा है। तो देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति पुरस्कार पाने वाले इन्हीं महिलाओं में से किसी के नाम अपना सोशल मीडिया अकाउंट्स कर सकते हैं। उन्होंने कहा है कि वह अपना सोशल मीडिया अकाउंटस किसी ऐसी महिला के नाम आज करेंगे, जो अपने काम की वजह से देश और दुनिया के लिए आदर्श व प्रेरणा श्रोत हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि जलवायु कार्यकर्ता लिसिप्रिया कंगुजम ने पीएम मोदी के द्वारा दिए जाने वाले सम्मान को लेने से इनकार कर दिया है।
मोदी सरकार ने लिसिप्रिया कंगुजम को एक प्रेरणा देने वाली बताया है, हालांकि लिसिप्रया ने इस सम्मान पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर आप मेरी आवाज को नहीं सुन रहे हैं तो कृपया मेरा सम्मान न करें। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा लिए जाने वाले इस पुरस्कार को लेने से मना कर दिया है। इसके पीछे ट्वीट करते हुए उसने कहा है कि पीएम मोदी यदि आप मेरी आवाज नहीं सुन सकते तो आप मुझे सम्मान ना करें। मेरे चुनाव के लिए सरकार और आपको धन्यवाद। दरअसल, नरेंद्र मोदी सरकार से नया जलवायु कानून बनाने का कंगजुम आग्रह कर रही है।
Anju Rani Joy, a wheelchair bound world record holder in jar lifting from Kochi in Kerala: I felt sad that I was different but then I thought about my future & that’s how things started to change. Jar lifting was the first step. I have proved that nothing is impossible.#IWD2020pic.twitter.com/qgVJnj55eK— ANI (@ANI) March 8, 2020
संसद भवन के सामने भी किया था विरोध-बता दें कि पर्यावरण को लेकर इससे पहले दिल्ली स्थित संसद भवन के पास एक 8 वर्षीय बच्ची ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चिंता जताते हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन शुरू किया था । ये बच्ची कोई और नहीं बल्कि लिसिप्रिया कंगुजम ही थीं। बच्ची ने अपने हाथों में एक प्लेकार्ड लेकर सरकार से पर्यावरण पर कानून बनाने की मांग की थीं। इस प्लेकार्ड पर लिखा था -प्रिय मोदी जी और सभी सांसद क्लाइमेट चेंज (जलवायु परिवर्तन) कानून पास करें और हमारे भविष्य़ को बचाएं। इस छोटी सी और भोली सी बच्ची की इतनी गंभीर मुद्दे पर मांग ने सभी का ध्यान खींचा था।
उसने कहा था कि समुद्र का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है और धरती का तापमान भी उतनी ही तेजी से बढ़ रहा है। सरकार को इसपर जल्द ही ठोस और कारगर कानून बनाने चाहिए।