जो कहानी ‘एक था टाइगर’ से शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वह यहीं खत्म नहीं होनी चाहिए : पीएम मोदी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2019 11:40 AM2019-07-29T11:40:51+5:302019-07-29T13:24:46+5:30

प्रधानमंत्री ने अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 जारी करते हुए कहा कि करीब 3000 बाघों के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सुरक्षित ठिकाना है.

International tigers day: PM Modi says story should remain out of tiger zinda hai | जो कहानी ‘एक था टाइगर’ से शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वह यहीं खत्म नहीं होनी चाहिए : पीएम मोदी

जो कहानी ‘एक था टाइगर’ से शुरू होकर ‘टाइगर जिंदा है’ तक पहुंची है, वह यहीं खत्म नहीं होनी चाहिए : पीएम मोदी

Highlights2014 में बाघों की गिनती हुई थी. तब इनकी कुल संख्या 2226 थी.बाघों की तीन चौथाई संख्या का बसेरा आज हिंदुस्तान है.

पीएम मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर कहा है कि देश में बाघों की संख्या बढ़ कर 2967 हो गई है. उन्होंने कहा कि बाघों की संख्या को दोगुना करने का हमारा लक्ष्य चार साल पहले ही पूरा हो गया है.

पीएम ने इस मौके पर कहा कि जो कहानी एक था टाइगर से शुरू होकर टाइगर जिंदा है तक पहुंची है वो यहीं तक नहीं रुकनी चाहिए. 

प्रधानमंत्री ने अखिल भारतीय बाघ अनुमान रिपोर्ट 2018 जारी करते हुए कहा कि करीब 3000 बाघों के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा और सुरक्षित ठिकाना है. सत्यमंगलम टाइगर रिजर्व तमिलनाडु को सर्वश्रेष्ठ टाइगर रिजर्व का पुरस्कार दिया गया.

गौरतलब है कि इससे पहले 2014 में बाघों की गिनती हुई थी. तब इनकी कुल संख्या 2226 थी, जबकि 2010 में देश में 1706 बाघ थे. 

पीएम ने कहा- 'जब 14-15 साल पहले यह खबर आई थी कि देश में केवल 1400 बाघ बचे हैं, तो यह बहुत बड़ी चिंता की बात थी.

एक बहुत मुश्किल काम सामने था, लेकिन जिस तरह संवेदनशीलता और आधुनिक तकनीक के साथ इस मुहिम को आगे बढ़ाया गया वह तारीफ के काबिल है. बाघों की तीन चौथाई संख्या का बसेरा आज हिंदुस्तान है.' 

नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कान्त ने भी वर्ल्ड टाइगर डे के मौके पर ट्वीट किया है. 

Web Title: International tigers day: PM Modi says story should remain out of tiger zinda hai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे