बीजेपी में शामिल हुईं इंटरनेशनल पावर लिफ्टर सुजाता भगत, कहा- यही पार्टी मजबूत और विकसित भारत बना सकती है

By एस पी सिन्हा | Published: August 3, 2019 11:43 PM2019-08-03T23:43:52+5:302019-08-03T23:43:52+5:30

झारखंड सरकार में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टर सुजाता भगत ने आज भाजपा की सदस्यता कर ली. भगत ने पिछले दिनों उन्होंने अपनी सेवा से वीआरएस लिया है. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई.

International Powerlifter Sujata Bhagat joins BJP, says this party can make India strong and developed | बीजेपी में शामिल हुईं इंटरनेशनल पावर लिफ्टर सुजाता भगत, कहा- यही पार्टी मजबूत और विकसित भारत बना सकती है

दीपक प्रकाश ने पार्टी का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सुजाता का पार्टी में स्वागत किया. (Image Source: Facebook/Subash Sahu)

झारखंड सरकार में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात रही अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पावर लिफ्टर सुजाता भगत ने आज भाजपा की सदस्यता कर ली. भगत ने पिछले दिनों उन्होंने अपनी सेवा से वीआरएस लिया है. भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश ने उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई. दीपक प्रकाश ने पार्टी का अंगवस्त्र और पुष्प गुच्छ देकर सुजाता का पार्टी में स्वागत किया. 

इस वर्ल्ड चैंपियन पावर लिफ्टर के खाते में कई बड़ी उपलब्धियां हैं. स्वेच्छा से पुलिस सेवा से रिटायरमेंट लेने वाली सुजाता भकत ने वर्ष 2011 और 2012 में एशिया गोल्ड मेडल जीता. वर्ष 2014 में उन्होंने एशिया क्लासिक गोल्ड जीता तो वर्ष 2015 में एशिया एंड यूरोप गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया. वर्ष 2017 में अमेरिका के वर्जीनिया में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गोल्ड का खिताब जीता. वहीं, वर्ष 2018 में अमेरिका के लॉस एंजिल्स में वर्ल्ड पुलिस गेम्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. इतना ही नहीं, अमेरिका के नॉर्थ कैरोलिना स्थित चार्लोट में आयोजित वर्ल्ड पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में पावरलिफ्टिंग, पुश, पुल में पहले स्थान पर रहीं, जबकि ओपेन पावर लिफ्टिंग में वह दूसरे स्थान पर रहीं.

इस मौके पर दीपक प्रकाश ने कहा कि पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों के पर भरोसा करके लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं. इसके साथ ही खेल जगत से जुड़े लोगों का भी भाजपा की तरफ झुकाव बढ़ रहा है. पिछले दिनों राजधानी में भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रभारी शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में लगभग 400 खिलाड़ियों ने पार्टी की सदस्यता हासिल की थी. इस मौके पर भगत ने कहा कि वह खेल के साथ पार्टी के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ना चाहती हैं. वहीं सुजाता भकत ने कहा कि वे खेल के साथ पार्टी के माध्यम से समाज सेवा से जुड़ना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा ही मजबूत एवं विकसित भारत बना सकती है.

Web Title: International Powerlifter Sujata Bhagat joins BJP, says this party can make India strong and developed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे