अंतराष्ट्रीय विमान सेवा को लेकर मोदी सरकार का फैसला, 15 जुलाई तक जारी रहेगी रोक

By अनुराग आनंद | Published: June 26, 2020 05:25 PM2020-06-26T17:25:58+5:302020-06-26T17:39:35+5:30

भारत सरकार ने अंतराष्ट्रीय विमान सेवा के अभी बंद रखने का फैसला किया है।

International airline will continue till July 15: Government of India | अंतराष्ट्रीय विमान सेवा को लेकर मोदी सरकार का फैसला, 15 जुलाई तक जारी रहेगी रोक

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlights15 जुलाई तक भारत से और भारत के लिए इंटरनैशनल कमर्शल फ्लाइट सेवा पर रोक रहेगी। दुनिया के कई देशों ने अभी इंटरनैशनल कमर्शल फ्लाइट सेवा पर रोक लगा दी है।कार्गो विमान और DGCA से अप्रूव्ड स्पेशल विमान पर सरकार का यह नियम नहीं लागू होगा।

नई दिल्ली: देश और दुनिया भर में जिस हिसाब से कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी से वृद्धि हो रही है। उसे देखते हुए भारत की नरेंद्र मोदी सरकार ने यह फैसला लिया है कि 15 जुलाई तक सभी इंटरनैशनल हवाई सेवा पर रोक जारी रहेगी।

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक,  इसके साथ ही सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस दौरान सभी तरह की डोमेस्टिक विमान सेवा जारी रहेगी। देश के अंदर एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए जिस तरह सर्विस चालू है, वह इसी तरह जारी रहेगी। 

इससे पहले भी लॉकडाउन के बाद सरकार ने अंतराष्ट्रीय विमान सेवा को पर रोक लगाए रखने की तारीख को आगे बढ़ाया है।

DGCA से अप्रूव्ड स्पेशल विमान पर लागू नहीं-

बता दें कि सरकार ने अपने फैसले में साफ किया है कि इस दौरान डमेस्टिक एयर सर्विस जारी रहेगी। साथ ही यह आदेश कार्गो विमान और DGCA से अप्रूव्ड स्पेशल विमान पर लागू नहीं होंगे।

23 मार्च से इंटरनैशनल फ्लाइट बंद कोरोना के कारण पूरे देश में 25 मार्च को लॉकडाउन लागू किया गया था। उससे पहले ही 23 मार्च से इंटरनैशनल फ्लाइट पर रोक लगाई गई। पहले यह एक सप्ताह के लिए 29 मार्च तक था, जिसे बाद में लॉकडाउन के साथ लगातार बढ़ाया जाता रहा।

इससे पहले भारतीय रेलवे ने भी 12 अगस्त तक सभी रेग्युलर ट्रेनें की रद्द

रेलवे बोर्ड ने बृहस्पतिवार को कहा कि सभी नियमित मेल, एक्सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं के साथ उपनगरीय ट्रेनें 12 अगस्त तक रद्द रहेंगी । सूत्रों ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी स्पेशल ट्रेनें चलती रहेंगी। इसके तहत 12 मई से राजधानी के मार्ग पर चल रही 12 जोड़ी ट्रेनें तथा एक जून से चल रही 100 जोड़ी ट्रेनें जारी रहेंगी ।

अधिकारियों ने बताया कि जरूरी सेवाओं में लगे कर्मियों की आवाजाही के लिए हाल में मुंबई में सीमित तौर पर शुरू की गयी विशेष उपनगरीय सेवा भी जारी रहेगी । रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘एक जुलाई से 12 अगस्त के बीच यात्रा के लिए सभी नियमित ट्रेनों की बुक की गयी टिकट रद्द की गयी। सारी राशि लौटा दी जाएगी ।’’ इससे पहले रेलवे ने 30 जून तक सभी ट्रेनों को रद्द किया था।

Web Title: International airline will continue till July 15: Government of India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे