जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, अवंतीपुरा एयर बेस पर आतंकी हमले की साजिश, इंटेलिजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

By विनीत कुमार | Published: May 17, 2019 09:46 AM2019-05-17T09:46:40+5:302019-05-17T09:50:01+5:30

दरअसल, भारत की ओर से किये गये बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही घाटी में आतंकियों के किसी बड़ी घटना के अंजाम दिये जाने की आशंका जताई जा रही है।

Intelligence input warns terrorists attack on Srinagar and Awantipora air bases sources | जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, अवंतीपुरा एयर बेस पर आतंकी हमले की साजिश, इंटेलिजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर, अवंतीपुरा एयर बेस पर आतंकी हमले की साजिश, इंटेलिजेंस इनपुट के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई

Highlightsबालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही जताई जा रही है बड़े आतंकी हमले की आशंकाजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर, अवंतीपुरा एयर बेस पर हमले का अलर्ट, सुरक्षा और बढ़ाई गई

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर और अवंतीपुरा में भारतीय वायु सेना बेस पर आतंकी हमले को लेकर इंटेलिजेंट इनपुट मिलने के बाद इन इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी हई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंट एजेंसियों ने इस हमले की आशंका जताई है। पिछले महीने भी ऐसी रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि जैश एक बार फिर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हमले की योजना बना रहा है। 

दरअसल, बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद से ही घाटी में आतंकियों के किसी बड़ी घटना के अंजाम दिये जाने की आशंका जताई जा रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकी किसी गाड़ी का इस्तेमाल नहीं करेंगे, जैसा उन्होंने 14 फरवरी को पुलवामा हमले के दौरान किया था। हालांकि, सुरक्षाबलों के कैंप, बिल्डिंग आदि को निशाना बनाया जा सकता है। 


बता दें कि पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत ने एयर स्ट्राइक कर इसका बदला लिया था। 

Web Title: Intelligence input warns terrorists attack on Srinagar and Awantipora air bases sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे