राजस्थान में डेंगू की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच के निर्देश

By भाषा | Updated: October 30, 2021 22:24 IST2021-10-30T22:24:15+5:302021-10-30T22:24:15+5:30

Instructions for maximum investigation for prevention of dengue in Rajasthan | राजस्थान में डेंगू की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच के निर्देश

राजस्थान में डेंगू की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच के निर्देश

जयपुर, 30 अक्टूबर राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने मौसमी बीमारियों और डेंगू की रोकथाम के लिए ज्यादा से ज्यादा जांच करने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. शर्मा ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में टेस्टिंग किट और दवाओं की उपलब्धता, प्रभावित क्षेत्रों में 'घर-घर जाकर सर्वेक्षण’ , लार्वा मारने वाली दवा का छिड़काव, और आईईसी गतिविधियां के प्रभावी क्रियान्वयन के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों की संख्या अधिक होने पर संबंधित क्षेत्रों के चिकित्सा संस्थानों में आवश्यकता के अनुसार बिस्तर उपलब्ध करवाए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि जांच बढ़ाने से मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी जरूर होगी, लेकिन इससे घबराएं नहीं, क्योंकि जितनी ज्यादा जांच होगी उतनी ही जल्दी मरीजों की पहचान कर उनका इलाज शुरू किया जा सकेगा। डॉ. शर्मा ने कहा कि राज्य में मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के चलते विभाग को पूरी तरह 'अलर्ट मोड' पर रहना होगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में दो करोड़ से ज्यादा लोगों को कोरोना बचाव की दूसरी खुराक भी लगाई जा चुकी हैं लेकिन यह आंकड़ा पर्याप्त नहीं है। उनका कहना था कि विश्व स्वास्थ्य संगठन और विशेषज्ञों के अनुसार दोनों खुराक लगवाकर ही हम कोरोना से लड़ने की प्रतिरोधात्मक क्षमता विकसित कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य में 82.5 प्रतिशत लोगों को टीके की पहली और 46.8 प्रतिशत लोगों को दोनों खुराक लगाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि कोविड रोधी टीके के बाद लोगों में बनी एंटीबॉडी को जांचने के लिए राज्य के 14 जिलों का चयन कर 'सीरो संर्विलांस' किया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Instructions for maximum investigation for prevention of dengue in Rajasthan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे