महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में हो : अखिलेश

By भाषा | Published: September 21, 2021 04:17 PM2021-09-21T16:17:30+5:302021-09-21T16:17:30+5:30

Inquiry into the death of Mahant Narendra Giri should be under the supervision of a High Court judge: Akhilesh | महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में हो : अखिलेश

महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु की जांच उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में हो : अखिलेश

प्रयागराज/लखनऊ, 21 सितंबर समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को महंत नरेंद्र गिरि की संदिग्ध मौत के मामले में उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की।

प्रयागराज में श्रीमठ बाघंबरी गद्दी में महंत नरेंद्र गिरि को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मीडिया से बातचीत में सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘महंत नरेंद्र गिरि की मृत्यु को लेकर संदिग्ध जानकारियां मिल रही हैं। रहस्य क्या है, इस कदम के पीछे क्या कारण था, यह एक बड़ा विषय है।’’

उन्होंने कहा कि ना केवल आम लोग, बल्कि अखाड़ा परिषद से जुड़े सभी लोग चाहते हैं कि सत्य सामने आए। इसलिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की निगरानी में इस मामले की जांच होनी चाहिए जिससे कि पूरी की पूरी सच्चाई सामने आ सके।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि का शव सोमवार शाम प्रयागराज में संदिग्ध हालात में उनके बाघंबरी मठ में फंदे से लटका मिला था।

यादव ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा था, ''अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष पूज्य नरेंद्र गिरि जी का निधन अपूरणीय क्षति है। ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान व उनके अनुयायियों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Inquiry into the death of Mahant Narendra Giri should be under the supervision of a High Court judge: Akhilesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे