निर्दोष लोग श्रद्धा के चलते पीते हैं गंगा का पानी, हानिकारक तत्वों के बारे में नहीं जानते: एनजीटी

By भाषा | Updated: February 10, 2021 21:43 IST2021-02-10T21:43:59+5:302021-02-10T21:43:59+5:30

Innocent people drink Ganga water due to reverence, do not know about harmful elements: NGT | निर्दोष लोग श्रद्धा के चलते पीते हैं गंगा का पानी, हानिकारक तत्वों के बारे में नहीं जानते: एनजीटी

निर्दोष लोग श्रद्धा के चलते पीते हैं गंगा का पानी, हानिकारक तत्वों के बारे में नहीं जानते: एनजीटी

नयी दिल्ली, 10 फरवरी राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने बुधवार को कहा कि निर्दोष लोग खतरनाक तत्वों की जानकारी के बिना श्रद्धा के चलते गंगा का पानी पीते हैं और अधिकारियों से कम से कम उम्मीद की जाती है कि वे पश्चिम बंगाल में गंगा सागर सहित उचित स्थलों पर खतरनाक तत्वों के स्तर के बारे में जानकारी प्रदान करें।

एनजीटी ने कहा कि अधिकारियों को गंगा में प्रदूषण रोकने के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाने की आवश्यकता है।

इसने कहा कि गंगा में प्रदूषण नियंत्रण को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में सभी स्तरों पर गंभीरता से लेने की जरूरत है।

एनजीटी ने कहा कि निर्दोष लोग खतरनाक तत्वों की जानकारी के बिना श्रद्धा के चलते गंगा का पानी पीते हैं और अधिकारियों से कम से कम उम्मीद की जाती है कि वे पश्चिम बंगाल में गंगा सागर सहित उचित स्थलों पर खतरनाक तत्वों के स्तर के बारे में जानकारी प्रदान करें जिससे कि स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों से बचा जा सके।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Innocent people drink Ganga water due to reverence, do not know about harmful elements: NGT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे