पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया गया :एसडीपीआई

By भाषा | Updated: January 1, 2021 21:55 IST2021-01-01T21:55:17+5:302021-01-01T21:55:17+5:30

Innocent people arrested for raising pro-Pakistan slogans: SDPI | पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया गया :एसडीपीआई

पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया गया :एसडीपीआई

मंगलुरु (कर्नाटक), एक जनवरी सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसपीडपीआई) ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि 30 दिसंबर को दक्षिण कन्नड़ जिले के उजीरे में ग्राम पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने के आरोप में पुलिस ने बेकसूर लोगों को गिरफ्तार किया।

एसडीपीआई के प्रदेश सचिव अशरफ मचार ने यहां संवाददाताओं से कहा कि पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को बगैर किसी सबूत के आधी रात को गिरफ्तार किया गया और उन पर पाकिस्तान समर्थक नारे लगाने का आरोप लगाया गया।

उन्होंने दावा किया कि एसडीपीआई सदस्य पार्टी के समर्थन में नारे लगा रहे थे, ना कि पाकिस्तान के समर्थन में।

उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ भाजपा और संघ परिवार संगठनों के नेता ही हमेशा पाकिस्तान के बारे में बातें करते हैं।’’

गौरतलब है कि सोशल मीडिया में वायरल हुए एक वीडियो में लोगों का एक समूह मुस्लिम संगठन के झंडे लिए और नारे लगाते दिख रहा है। इसे बाद पुलिस ने एसडीपीआई के 15 कार्यकर्ताओं के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया है।

मचार ने आरोप लगाया कि साम्प्रदायिक मानसकिता वाले कुछ लोगों ने एक निजी टीवी चैनल की मदद से वीडियो में बदलाव किया है।

राज्य में 5,700 से अधिक ग्राम पंचायतों में 22 दिसंबर और 27 दिसंबर को, दो चरणों में चुनाव कराये गये थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Innocent people arrested for raising pro-Pakistan slogans: SDPI

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे