लोगों से कोरोना वायरस फैलाने के लिए कह रहा था इंफोसिस का स्टाफ, गिरफ्तारी के बाद कंपनी ने भी नौकरी से निकाला

By भाषा | Published: March 28, 2020 08:31 AM2020-03-28T08:31:19+5:302020-03-28T08:31:19+5:30

आईटी कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर ‘‘अनुचित पोस्ट’’ करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है।

Infosys sacks employee who encouraged others to spread coronavirus on social media | लोगों से कोरोना वायरस फैलाने के लिए कह रहा था इंफोसिस का स्टाफ, गिरफ्तारी के बाद कंपनी ने भी नौकरी से निकाला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsआईटी कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार ट्वीट कर अपने स्टाफ को बर्खास्त करने की जानकारी दी। भारत में कोरोना से सबसे ज्यादा हालात खराब महाराष्ट्र और केरल में हैं।

बेंगलुरु: खुले स्थान पर लोगों को छींकने और कोरोना वायरस का प्रसार करने के लिए उकसाने के आरोपी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा था, ‘‘ आएं साथ आएं, बाहर निकलें और खुले में छींके और वायरस फैलाएं।’’

बेंगलुरु के संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप पाटिल ने एक बयान में कहा, ‘‘जिस व्यक्ति ने लोगों से खुले में छींकने और वायरस फैलाने की बात कही थी, उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करता है।’’

इस बीच आईटी कंपनी इंफोसिस ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोरोना वायरस से संबंधित सोशल मीडिया पर ‘‘अनुचित पोस्ट’’ करने वाले कर्मचारी को बर्खास्त कर दिया है। इंफोसिस ने अपने आधिकारिक हैंडल पर एक ट्वीट किया कि कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पर की गई पोस्ट आचार नियमावली के खिलाफ है। उसने कहा, ‘‘इंफोसिस ने अपने एक कर्मचारी द्वारा सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी जांच पूरी कर ली है, और हम मानते हैं कि यह गलत पहचान का मामला नहीं है।’’ 

Web Title: Infosys sacks employee who encouraged others to spread coronavirus on social media

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे