Information Technology Company: पुणे के बाद नागपुर?, ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड’ के वरिष्ठ विश्लेषक नितिन एडविन माइकल की ऑफिस में हृदयाघात से मौत, वर्कलोड तो नहीं...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 29, 2024 20:03 IST2024-09-29T20:01:22+5:302024-09-29T20:03:26+5:30

Information Technology Company: कंपनी के कार्यालय के शौचालय में शुक्रवार शाम सात बजे गये थे, लेकिन इसके बाद वह वहां बेहोश पाये गये।

Information Technology Company After Pune, Nagpur HCL Technologies Limited Senior Analyst Nitin Edwin Michael dies cardiac arrest in office washroom IT firm employee | Information Technology Company: पुणे के बाद नागपुर?, ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड’ के वरिष्ठ विश्लेषक नितिन एडविन माइकल की ऑफिस में हृदयाघात से मौत, वर्कलोड तो नहीं...

सांकेतिक फोटो

Highlightsनागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।सोनेगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है।प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि निखिल की मौत हृदयाघात से हुई।

नागपुरः महाराष्ट्र के नागपुर जिले में सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी के 40 वर्षीय एक कर्मचारी की कार्यालय में हृदयाघात से मौत हो गई। आधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शुक्रवार को उस दौरान हुआ जब कर्मचारी शौचालय गया था। पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड’ के वरिष्ठ विश्लेषक नितिन एडविन माइकल के रूप में हुई है। सोनेगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि नितिन यहां के मिहान इलाके में स्थित कंपनी के कार्यालय के शौचालय में शुक्रवार शाम सात बजे गये थे, लेकिन इसके बाद वह वहां बेहोश पाये गये।

उन्होंने बताया कि निखिल के सहकर्मी उन्हें नागपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले गए जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनेगांव पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया है। अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि निखिल की मौत हृदयाघात से हुई।

पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में निखिल की मौत हुई। पुलिस के अनुसार, निखिल के परिवार में उनकी पत्नी और छह साल का बेटा है। नितिन की मौत को दुर्भाग्यपूर्ण घटना और दुखद क्षति बताते हुए ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीस लिमिटेड’ ने कहा कि उन्हें परिसर स्थित क्लिनिक में आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई और अस्पताल ले जाया गया। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एचसीएलटेक मृतक कर्मचारी के परिवार को हर संभव सहायता दे रहा है। हमारे कर्मचारियों की भलाई हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

Web Title: Information Technology Company After Pune, Nagpur HCL Technologies Limited Senior Analyst Nitin Edwin Michael dies cardiac arrest in office washroom IT firm employee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे