जानिए कौन है इंद्राणी मुखर्जी, जिसके बयान से हुई पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2019 01:55 PM2019-08-22T13:55:25+5:302019-08-22T14:28:57+5:30

इस घोटाले ने अन्य हाई प्रोफाइल आरोपियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, जिसमें जेल में बंद मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी शामिल हैं।

Indrani Mukherjea Profile who's statement led CBI to arrest Chidambaram | जानिए कौन है इंद्राणी मुखर्जी, जिसके बयान से हुई पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी

जानिए कौन है इंद्राणी मुखर्जी, जिसके बयान से हुई पी. चिदंबरम की गिरफ्तारी

Highlightsइंद्राणी आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की पूर्व निदेशक है।इंद्राणी 11 जुलाई को सीबीआई मामले में इकबालिया गवाह बन गई थी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम आईएनएक्स मीडिया से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में गिरफ्तार कर लिए गए हैं। इसी मामले में उनके बेटे कार्ति चिदंबरम को भी 23 दिन जेल में रहना पड़ा था और बाद में दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्हें जमानत दी थी। इस घोटाले ने अन्य हाई प्रोफाइल आरोपियों की ओर ध्यान आकृष्ट किया है, जिसमें जेल में बंद मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी और उनकी पत्नी इंद्राणी मुखर्जी शामिल हैं। फिलहाल शीना बोरा हत्याकांड में मुखर्जी दंपति जेल में बंद हैं। जानिए कौन हैं इंद्राणी मुखर्जी जिसके बयान की वजह से हुई चिदंबरम की गिरफ्तारी।

इंद्राणी आईएनएक्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेड की पूर्व निदेशक है। इंद्राणी 11 जुलाई को सीबीआई मामले में इकबालिया गवाह बन गई थी। पीटर मुखर्जी और इंद्राणी का नाम आईएनएक्स मीडिया द्वारा प्राप्त धन के लिये 2007 में विदेशी निवेश संवर्द्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अवैध तरीके से मंजूरी हासिल करने से संबंधित मामले में सामने आया था।

दोनों शीना बोरा हत्याकांड में जेल में बंद हैं। शीना बोरा इंद्राणी और उनके पहले पति की बेटी थी। कार्ति की गिरफ्तारी इंद्राणी द्वारा ईडी को दिये गए बयान के आधार पर हुई थी। उसने कहा था कि एफआईपीबी मंजूरी में हुए उल्लंघन को कथित तौर पर रफा-दफा करने के लिये 10 लाख डॉलर की कार्ति की मांग को दंपति ने स्वीकार कर लिया था।

तमिलनाडु के शिवगंगा से सांसद कार्ति फिलहाल जमानत पर हैं। उन्हें दिल्ली उच्च न्यायालय ने 23 मार्च 2018 को जमानत दी थी। सीबीआई ने 15 मई 2017 को प्राथमिकी दर्ज की थी, जिसमें मीडिया समूह को 2007 में 305 करोड़ रुपये का विदेशी निवेश हासिल करने के लिये अवैध तरीके से एफआईपीबी मंजूरी दिये जाने का आरोप लगाया गया था। उस वक्त चिदंबरम केंद्रीय वित्त मंत्री थे। 

इसके बाद ईडी ने भी कंपनी के संस्थापकों पीटर और इंद्राणी मुखर्जी और अन्य के खिलाफ धन शोधन कानून के तहत मामला दर्ज किया था। कार्ति को 28 फरवरी 2018 को सीबीआई ने ब्रिटेन से उनके लौटने के बाद गिरफ्तार किया था।

English summary :
Senior Congress leader and former finance minister P Chidambaram has been arrested in a corruption case related to INX Media. In the same case, his son Karti Chidambaram also had to stay in jail for 23 days and was later granted bail by the Delhi High Court.


Web Title: Indrani Mukherjea Profile who's statement led CBI to arrest Chidambaram

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे