इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट को कराची में उतारा गया, तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान में उतरा विमान

By विनीत कुमार | Published: July 17, 2022 08:43 AM2022-07-17T08:43:40+5:302022-07-17T09:01:39+5:30

इंडिगो की शारजाह से हैदराबाद आ रही फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची में उतारा गया है। पायलट ने विमान में तकनीकी खराबी के बारे में पता चलने पर विमान को पाकिस्तान में उतारा।

IndiGo Sharjah Hyderabad flight diverted to Pakistan Karachi after pilot reported technical defect | इंडिगो की शारजाह-हैदराबाद फ्लाइट को कराची में उतारा गया, तकनीकी खराबी की वजह से पाकिस्तान में उतरा विमान

फाइल फोटो

Highlightsइंडिगो की शारजाह से हैदराबाद आ रही फ्लाइट की कराची में लैंडिंग।दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब किसी भारतीय विमान को पाकिस्तान में उतारा गया है।इंडिगो एयरलाइंस के अनुसार तकनीकी खराबी की बात पता चलने के बाद फ्लाइट को कराची डायवर्ट किया गया।

कराची: इंडिगो की शारजाह से हैदराबाद आ रही फ्लाइट को रविवार सुबह पाकिस्तान के कराची में लैंडिंग करनी पड़ी। इंडिगो एयरलाइंस की ओर से ये जानकारी दी गई है। कंपनी ने बताया कि उड़ान के समय पायलट को कुछ तकनीकी दिक्कतों के बारे में पता चला। इसके बाद उसे कराची की ओर डायवर्ट किया गया। तकनीकी दिक्कत के बारे में विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आ सकी है। 

पिछले दो हफ्तों में ये दूसरी बार है जब किसी भारतीय विमान को पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात में लैंडिंग करनी पड़ी है। इससे पहले स्पाइसजेट के एक विमान के साथ भी ऐसा ही हुआ था।

इंडिगो ने बताया है कि शारजाह-हैदराबाद उड़ान के पायलट द्वारा विमान में तकनीकी खराबी देखे जाने के बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया। यात्रियों को हैदराबाद ले जाने के लिए एक अतिरिक्त विमान को कराची भेजा जा रहा है।

इससे पहले पांच जुलाई को ईंधन संकेतक में खराबी के कारण स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को कराची में उतारा गया था। स्पाइसजेट के अनुसार दिल्ली से दुबई जा रहा बोइंग 737 मैक्स विमान जब हवा में था तब विमान के बाएं टैंक में ईंधन की मात्रा में असामान्य कमी दिखने लगी जिसके कारण विमान को कराची की ओर मोड़ दिया गया।

वहीं, मार्च 2021 में संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह से लखनऊ आ रहे इंडिगो के विमान को भी चिकित्सा आपात स्थिति की वजह से कराची मोड़ा गया था। 

इन सबके बीच हाल के दिनों में स्पाइसजेट के कई विमानों में तकनीकी समस्या जैसी बातें सामने आई थी। इसे बाद विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने छह जुलाई को 19 जून से तब तक विमान में तकनीकी खामी की घटित आठ घटनाओं पर कारण बताओ नोटिस जारी किया था। 

Web Title: IndiGo Sharjah Hyderabad flight diverted to Pakistan Karachi after pilot reported technical defect

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे