हवा में खराब हुआ इंडिगो विमान का इंजन, पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग; मदुरै से मुंबई जा रही थी फ्लाइट

By अंजली चौहान | Updated: August 29, 2023 17:49 IST2023-08-29T17:38:44+5:302023-08-29T17:49:23+5:30

अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक प्रैट एंड व्हिटनी इंजन हवा में ही बंद हो गया और विमान अब मुंबई हवाईअड्डे पर खड़ा है और आवश्यक जांच से गुजर रहा है।

Indigo plane engine broke down in the air the pilot made a safe landing Flight was going from Madurai to Mumbai | हवा में खराब हुआ इंडिगो विमान का इंजन, पायलट ने कराई सुरक्षित लैंडिंग; मदुरै से मुंबई जा रही थी फ्लाइट

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsइंडिगो के विमान के इंजन हुआ खराबबीच हवा में विमान में आई गड़बड़ी सुरक्षित कराया गया लॉन्च

मुंबई: मदुरै से मुंबई जाने वाले इंडिगो के विमान में मंगलवार को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब विमान बीच हवा में खराब हो गया। बताया जा रहा है कि आसमान में उड़ान भरने के दौरान अचानक विमान का इंजन खराब हो गया जिसके बाद पायलट ने किसी तरह विमान की सुरक्षित लैंडिंग कराई। 

अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक प्रैट एंड व्हिटनी इंजन हवा में ही बंद हो गया और विमान अब मुंबई हवाईअड्डे पर खड़ा है और आवश्यक जांच से गुजर रहा है।

बीच हवा में एक इंजन खराब

भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए के मुताबिक, इंडिगो के एक इंजन में खराबी आ गई थी और वह बंद हो गया। अधिकारियों ने कहा, "इंडिगो A321Neo विमान VT-IUJ ऑपरेटिंग उड़ान 6E-2012 (मदुरै-मुंबई) इंजन नंबर 1 के IFSD में शामिल था।

चढ़ाई के दौरान नंबर 1 इंजन पर उच्च इंजन कंपन देखा गया। क्रूज़ के दौरान इंजन नंबर 1 कम तेल के दबाव की चेतावनी आई और इंजन नंबर 1 बंद हो गया। चालक दल ने नंबर 1 इंजन को बंद कर दिया और प्राथमिकता लैंडिंग का अनुरोध किया। एक सुरक्षित लैंडिंग को अंजाम दिया गया।"

चूंकि विमान में एक इंजन काम कर रहा था तो उसके सहारे से ही विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारा गया। बताया जा रहा है कि विमान में बैठे सभी यात्री सुरक्षित है और किसी तरह की हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है। 

मुंबई एयरपोर्ट के अधिकारियों के मुताबिक, इंडिगो का विमान एक इंजन के काम करने के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर उतरा। एक बयान में कहा गया है कि मदुरै से मुंबई की उड़ान मध्य हवा में उड़ान के दौरान पायलट द्वारा पी एंड डब्ल्यू इंजन में तकनीकी खराबी की सूचना देने के बाद एक इंजन के साथ मुंबई हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई।

इंडिगो ने एक बयान में कहा कि मदुरै से मुंबई जाने वाली उड़ान 6ई-2012 में मुंबई में उतरने से पहले एक तकनीकी समस्या आ गई। पायलट ने मुंबई में लैंडिंग को प्राथमिकता दी।

विमान को मुंबई में रखा गया है और आवश्यक रखरखाव के बाद यह परिचालन में वापस आ जाएगा। पीएंडडब्ल्यू इंजन वाले इंडिगो और गो फर्स्ट एयरलाइंस के लगभग 40 विमानों को इंजन में खराबी के कारण खड़ा कर दिया गया है।

Web Title: Indigo plane engine broke down in the air the pilot made a safe landing Flight was going from Madurai to Mumbai

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे