इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के फोन में लग गई अचानक आग, चालक दल के सदस्य ने फिर उठाया ये कदम

By भाषा | Published: April 15, 2022 08:26 AM2022-04-15T08:26:44+5:302022-04-15T08:27:34+5:30

IndiGo Flight passenger's phone catches fire mid-air | इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के फोन में लग गई अचानक आग, चालक दल के सदस्य ने फिर उठाया ये कदम

इंडिगो की फ्लाइट में यात्री के फोन में लगी अचानक आग (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: इंडिगो की डिब्रूगढ़-दिल्ली उड़ान के दौरान गुरुवार को एक यात्री के मोबाइल फोन में आग लग गई, लेकिन चालक दल के सदस्यों ने आग बुझाने वाले यंत्र की मदद से उस पर काबू पा लिया। यह जानकारी विमानन नियामक डीजीसीए के अधिकारियों ने दी। 

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों ने बताया कि घटना में किसी यात्री या चालक दल के सदस्य को कोई चोट नहीं आई है। 

अधिकारियों ने बताया कि उड़ान संख्या 6E 2037 डिब्रूगढ़ से दिल्ली की ओर आ रही थी, तभी चालक दल के एक सदस्य ने एक यात्री के फोन से चिंगारी और धुआं निकलते देखा। उन्होंने बताया कि इसके बाद चालक दल के सदस्य ने आग बुझाने के उपकरण की मदद से आग बुझायी। 

उन्होंने बताया कि विमान गुरुवार दोपहर करीब 12.45 बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘डिब्रूगढ़ से दिल्ली की उड़ान 6ई 2037 पर एक मोबाइल की बैटरी के असामान्य रूप से गर्म होने की घटना हुई। चालक दल को खतरनाक घटनाओं का प्रबंधन करने के लिए प्रशिक्षित किया जाता है और उन्होंने स्थिति पर जल्दी काबू पा लिया। किसी यात्री या विमान में किसी संपत्ति को कोई नुकसान नहीं हुआ।’

Web Title: IndiGo Flight passenger's phone catches fire mid-air

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे