कोच्चि से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान को मिली बस से उड़ाने की धमकी, नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
By फहीम ख़ान | Updated: June 17, 2025 14:04 IST2025-06-17T13:33:43+5:302025-06-17T14:04:19+5:30
IndiGo Flight Bomb Threat: कोच्चि से दिल्ली जा रहे इंडिगो के एक विमान को बम की धमकी मिलने के बाद नागपुर हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

कोच्चि से दिल्ली आ रहे इंडिगो विमान को मिली बस से उड़ाने की धमकी, नागपुर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
IndiGo Flight Bomb Threat: मस्कट से कोच्चि होकर दिल्ली जा रही इंडिगो की एक फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इस फ्लाइट की डॉ. बाबा साहब अंबेडकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. फ्लाइट संख्या 6ई -2706 बताई जा रही है. इस विमान में 180 यात्री होने की जानकारी मिली है. नागपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान के सभी यात्रियों और क्रू मेंबर को बाहर निकल गया।
#WATCH | An IndiGo flight 6E 2706 from Muscat - Kochi - Delhi made an emergency landing at Nagpur airport after a bomb threat was received. All passengers have been deboarded, investigation is underway, nothing suspicious has been found so far.
— ANI (@ANI) June 17, 2025
Visuals from Nagpur airport in… https://t.co/QQax2PkdN2pic.twitter.com/ANzfaJzm2U
कोच्चि एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट ने बताया कि उसे मंगलवार सुबह बम की धमकी मिली थी, जिसमें फ्लाइट नंबर भी लिखा था। प्रक्रिया के अनुसार एक बैठक बुलाई गई और पाया गया कि धमकी खास थी क्योंकि फ्लाइट नंबर दिया गया था। फ्लाइट कोच्चि से पहले ही उड़ान भर चुकी थी और इसलिए इसे नागपुर डायवर्ट कर दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले दिन में, सैन फ्रांसिस्को से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के एक इंजन में तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके कारण यात्रियों को पश्चिम बंगाल की राजधानी में निर्धारित ठहराव के दौरान विमान से उतरना पड़ा।
सोमवार शाम को, दिल्ली जाने वाली एयर इंडिया की एक और फ्लाइट में संदिग्ध तकनीकी खराबी पाए जाने के बाद उड़ान भरने के करीब 90 मिनट बाद हांगकांग लौट आई।
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 315 ने सोमवार सुबह हांगकांग इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी।
रविवार शाम (15 जून) को हैदराबाद जाने वाली लुफ्थांसा की फ्लाइट फ्रैंकफर्ट लौट आई, क्योंकि हैदराबाद एयरपोर्ट पर बम की धमकी वाला ईमेल मिला था। धमकी मिलने से पहले फ्लाइट भारतीय हवाई क्षेत्र में प्रवेश भी नहीं कर पाई थी।
12 जून को अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही पल बाद एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद से ही फ्लाइट्स को लेकर सुरक्षा और चिंताएं बढ़ गई हैं।