भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री

By भाषा | Published: June 10, 2021 03:45 PM2021-06-10T15:45:23+5:302021-06-10T15:45:23+5:30

India's total number of COVID-19 tests exceeds US population figures: Karnataka minister | भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री

भारत की कुल कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की आबादी के आंकड़े से ज्यादा हुई: कर्नाटक मंत्री

बेंगलुरु, 10 जून कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक की गई कुल जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी के आंकड़े को पार कर गई है।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘किसी ने यह ध्यान दिया कि भारत में कोविड-19 जांच की संख्या अमेरिका की कुल आबादी से कहीं ज्यादा है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘अब तक कुल 37 करोड़ जांच हुई है, जिनमें से पिछले तीन महीने में ही 13 करोड़ नमूनों की जांच की गई।’’

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक 37,21,98,253 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: India's total number of COVID-19 tests exceeds US population figures: Karnataka minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे