नई दिल्लीः देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार (17 अप्रैल) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, कोरोनो वायरस से पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13387 हो गई है, जिसमें से 11201 सक्रिय मामले मामले हैं और 1749 संक्रमित मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। इसके अलावा मौतों का आंकड़ा 437 पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में 1007 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 23 लोगों की मौत हुई है।
केन्द्र सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिये विशेष रणनीति तैयार की है, जिसके तहत जिलों और राज्यों के अधिकारियों को विशिष्ट निर्देश दिये गए हैं। गृह मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि कोविड-19 की रोकथाम के लिये अपनाई गई रणनीति मोटे तौर पर संक्रमितों की अधिक संख्या वाले क्षेत्रों की पहचान करके रोकथाम के उपायों को प्रभावी ढंग से लागू करने के इर्द-गिर्द घूमती है। इसके अलावा सक्रियता से कोविड-19 संक्रमितों की तलाश, उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगाना, उन्हें पृथक करने, इलाज का प्रबंधन और लोगों के बीच जागरुकता फैलाना भी इस रणनीति का हिस्सा है।
इस हफ्ते न्यूयार्क सिटी ने घोषणा की थी कि मृतक संख्या में 3,778 लोगों की मौत के ऐसे मामलों को शामिल किया जाएगा जिनमें व्यक्ति की मौत की संभावित वजह यह वैश्विक महामारी है। कोविड-19 के कारण दुनिया में सर्वाधिक लोगों की मौत अमेरिका में हुई है। इटली में कोरोना वायरस के कारण 22,170 लोगों, स्पेन में 19,130 लोगों और फ्रांस में 17,920 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में संक्रमण के 6,67,800 से अधिक मामले सामने आए।