coronavirus update : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,628 नए मामले आए सामने, 617 लोगों की हुई मौत

By दीप्ती कुमारी | Published: August 7, 2021 12:27 PM2021-08-07T12:27:04+5:302021-08-07T12:30:33+5:30

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटों में 38,628 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 617 लोगों की मौत भी हुई है । देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है ।

indias fresh covid 19 cases fall further to 38628 fatalities reported 617 in last 24 hours | coronavirus update : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 38,628 नए मामले आए सामने, 617 लोगों की हुई मौत

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsदेश में कोरोना वायरस के मामलों में 3 प्रतिशत की कमी आई है पिछले 24 घंटों में 38, 628 नए मामले सामने आए हैं कोरोना से कुल मौतों का आकड़ा 4,27,371 हो गया है

दिल्ली : भारत में कोरोनावायरस के पिछले 24 घंटे में कुल 38,628 नए मामले सामने आए है और 617 लोगों की मौत हो गई है । इसके साथ ही देश में अब कुल कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 3,18,95,385 हो गई है और कुल मरने वालों का आकड़ा   4,27,371 हो गया है । 

देश में कोरोना से पिछले 24 घंटों में ठीक होने वालों की संख्या 40,017 है और इसी के साथ  कुल 3,10,55,861 लोग अबतक कोरोना से ठीक हो चुके हैं । सक्रिय मामलों की बात करें तो यह कुल मामलों का 1.29 प्रतिशत है जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से कम है और वर्तमान में 2.39 प्रतिशत है । दैनिक सकारात्मकता दर 2.21 प्रतिशत है जो पिछले 12 दिनों से 3 प्रतिशत कम है । वहीं अगर जांच की बात करें तो इसकी संख्या में भी वृद्धि हुई है । स्वास्थ्य मंत्रावय के अनुसार कुल 47.83 करोड़ परीक्षण किए गए है । 

वहीं शुक्रवार को देश में 44,643 नए मामले सामने आए थे और 464 लोगों की मौत हुई थी ।  वहीं अबतक 50,10,09,609 लोगों को कोरोना के खिलाफ जंग में टीका लगाया जा चुका है । 

कोरोना वायरस से लड़ाई के खिलाफ में देश के नागरिकों का भी भरपूर समर्थन मिल रहा है । टीकाकरण का आकड़ा देश में 50 करोड़ के पार जा चुका है । साथ ही लोग बढ़-चढ़कर वैक्सीन कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं । आपको बताते दें कि केंद्र सरकार ने 16 जनवरी को स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाकर ये कार्यक्रम प्रारंभ किया था । उसके बाद 1 मार्च से 60 से अधिक उम्र वालों को टीका लगाया गया और 1 अप्रैल से 45 वर्ष या उससे अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगाया गया । उसके 1 मई से 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाया गया । अब जल्द ही उम्मीद है कि बच्चों की भी वैक्सीन आ सकती है । इसके लिए कई कंपनियां अपने-अपने स्तर पर ट्रायल कर रही है । 
 

Web Title: indias fresh covid 19 cases fall further to 38628 fatalities reported 617 in last 24 hours

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे