Indian Railways Train Delay Update: घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, 26 ट्रेनों की आवाजाही बाधित; देखे पूरी लिस्ट

By अंजली चौहान | Published: January 3, 2024 10:55 AM2024-01-03T10:55:32+5:302024-01-03T10:55:59+5:30

Indian Railways Train Delay Update- भारतीय रेलवे ने एक बयान में कहा, "कोहरे के कारण दिल्ली क्षेत्र में 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं।"

Indian Railways Train Delay Update North India in the grip of dense fog and cold wave movement of 26 trains disrupted See full list | Indian Railways Train Delay Update: घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, 26 ट्रेनों की आवाजाही बाधित; देखे पूरी लिस्ट

Indian Railways Train Delay Update: घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, 26 ट्रेनों की आवाजाही बाधित; देखे पूरी लिस्ट

Indian Railways Train Delay Uupdate: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में इस समय सर्दी का सितम जारी है। जनवरी का महीना शुरू होते ही कोहरे की घनी चादर से पूरा वातावरण ढका हुआ है और विजिबिलिटी एक दम जीरो हो गई है। ठंड का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी नजर आ रहा है जो तय समय से देरी पर चल रही है। 

भारतीय रेलवे ने सूचना दी है कि घने कोहरे के कारण दृश्यता कम होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी में कुल 26 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। रेलवे ने एक बयान जारी कर कहा कि कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली कई ट्रेनें एक से छह घंटे की देरी से चलीं।

आरडब्ल्यूएफसी दिल्ली के अनुसार, अलग-अलग स्थानों पर घने से बहुत घने कोहरे का अनुमान है, साथ ही 7 जनवरी तक हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के साथ कुछ स्थानों पर ठंडे दिन से लेकर गंभीर ठंडे दिन की स्थिति भी होने का अनुमान है। 

उत्तर भारत में शीत लहर का प्रकोप जारी

राजधानी दिल्ली में ठंड से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार की सुबह एक और ठंडी सुबह हुई। रिज क्षेत्र में, न्यूनतम तापमान लगभग 8.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो दर्शाता है कि प्रचलित शीत लहर ने राष्ट्रीय राजधानी और उत्तर भारत के व्यापक क्षेत्रों पर अपनी पकड़ कम करने का कोई संकेत नहीं दिखाया है।

आईएमडी के महानिदेशक डॉक्टर मृत्युंजय महापात्र ने कहा, “5-11 जनवरी के बीच, हम रात के तापमान में गिरावट की उम्मीद करते हैं, जिसके परिणामस्वरूप संभवतः मध्य भारत के कुछ हिस्सों और आसपास के उत्तरी मैदानी इलाकों में शीत लहर की स्थिति होगी। दिन का तापमान भी सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है, खासकर मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र के उत्तरी हिस्सों, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों और हरियाणा और राजस्थान के निकटवर्ती इलाकों में।"

Web Title: Indian Railways Train Delay Update North India in the grip of dense fog and cold wave movement of 26 trains disrupted See full list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे