मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से कटड़ा जाने वाली ट्रेन की इस तारीख से फिर हो रही है शुरुआत

By विनीत कुमार | Published: October 10, 2020 02:30 PM2020-10-10T14:30:01+5:302020-10-10T14:30:01+5:30

भारतीय रेलवे ने दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। इसे 15 अक्टूबर से शुरू किया जा रहा है।

Indian Railways to start new delhi vaishno devi katra vande bharat express see time table | मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए खुशखबरी, दिल्ली से कटड़ा जाने वाली ट्रेन की इस तारीख से फिर हो रही है शुरुआत

दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस फिर होगी शुरू (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 15 अक्टूबर से होगी शुरूमंगलवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलेगी ये ट्रेन, दिल्ली से सुबह 6 बजे होगी रवाना

नवरात्रि का त्योहार शुरू होने से ठीक पहले मां वैष्णो देवी के भक्तों के लिए अच्छी खबर आई है। भारतीय रेलवे ने अब दिल्ली से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को फिर से शुरू करने का फैसला किया है। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद इस ट्रेन को भी बंद किया गया था। बहरहाल अब इसे 15 अक्टूबर से दोबारा चलाने का फैसला लिया गया है।

भारतीय रेलवे के अनुसार नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (22439/22440) मंगलवार को छोड़कर हफ्ते के 6 दिन चलेगी। यही व्यवस्था पहले भी थी।

ट्रेन सुबह 6 बजे नई दिल्ली से चलेगी और दोपहर 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा स्टेशन पहुंचेगी। इस दौरान ये अंबाला कैट जक्शन, लुधियाना और जम्मू तवी स्टेशन से होकर गुजरेगी। यही ट्रेन फिर श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से दोपहर बाद 3 बजे चलेगी और रात में 11 बजे नई दिल्ली पहुंच जाएगी। 

इसके अलावा कुछ और स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत अगले कुछ दिनों में की जा रही है। इसमें नई दिल्ली-कालका-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल शामिल है। यह ट्रेन रोज चलेगी। इसकी शुरुआत 15 अक्टूबर से होगी। दिल्ली से ये ट्रेन सुबह 7.40 बजे चलेगी और कालका से ये ट्रेन शाम 5.45 पर खुलेगी।

साथ ही नई दिल्ली-देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल की भी शुरुआत 15 अक्टूबर से होने जा रही है। यह ट्रेन भी रोजाना चलेगी। नई दिल्ली से ये ट्रेन सुबह 6.45 बजे खुलेगी, जबकि देहरादून से इस ट्रेन के खुलने का समय शाम 4.55 बजे होगा।

हजरत निजामुद्दीन-पुणे-हजरत निजामुद्दीन दर्शन एक्सप्रेस एसी स्पेशल ट्रेन की भी शुरुआत 16 अक्टूबर से हो रही है। हजरत निजामुद्दीन से ये ट्रेन हर शुक्रवार को रात 9.35 बजे चलेगी, जबकि पुणे से ये ट्रेन हर रविवार को शाम 5.15 बजे चलेगी। 

Web Title: Indian Railways to start new delhi vaishno devi katra vande bharat express see time table

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे