त्योहारी सीजन को देखते हुए पश्चिमी रेलवे की यात्रियों को सौगात, वीकली स्पेशल ट्रेनों की सेवा बढ़ाई

By अंजली चौहान | Published: August 2, 2023 04:54 PM2023-08-02T16:54:59+5:302023-08-02T16:58:01+5:30

इन विशेष सेवाओं के लिए हॉल्ट और संरचना समान रहेगी। इन सभी विशेष ट्रेन सेवाओं की बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली है।

indian Railways In view of the festive season gift to the passengers of Western Railway the service of weekly special trains has been increased Check Details | त्योहारी सीजन को देखते हुए पश्चिमी रेलवे की यात्रियों को सौगात, वीकली स्पेशल ट्रेनों की सेवा बढ़ाई

फोटो क्रेडिट- फाइल फोटो

Highlightsत्योहारी सीजन के कारण पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों को दी सौगातसाप्ताहिक विशेष ट्रेनों की सेवा को बढ़ाया गयाइस सुविधा का लाभ महाराष्ट्र में रहने वाले लोग उठा सकते हैं

मुंबई: भारतीय रेलवेत्योहारी सीजन को देखते हुए अक्सर ट्रेनों की सुविधा यात्रियों के लिए बढ़ा देती है। भारत में कई राज्यों के लोग अगल-अलग शहरों में रहते हैं और त्योहारों के समय वह अपने पृतक घर को लौटते हैं ऐसे में ट्रेनों में सफर करने वालों की सख्या सबसे ज्यादा होती है।

इस दौरान रेलवे ज्यादा भीड़ से होने वाली परेशानी से बचने के लिए स्पेशल ट्रेनों को चलाती है। अगस्त के महीने की शुरुआत हो चुकी है और इसमें रक्षा बंधन, पंचमी और जन्माष्टमी जैसे कई त्योहार पड़ रहे हैं। इसे देखते हुए पश्चिमी भारतीय रेलवे ने महाराष्ट्र में वीकली ट्रेनों की सुविधा को और बढ़ा दिया है। 

साप्ताहिक विशेष ट्रेनों की सुविधा

महाराष्ट्र में रेलवे ने अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई-सोलापुर, सोलापुर-तिरुपति के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेनों और पुणे-अमरावती के बीच द्वि-साप्ताहिक विशेष ट्रेनों की सेवाओं का विस्तार करने का निर्णय लिया है।

ट्रेन संख्या 01436 एलटीटी-सोलापुर स्पेशल की सेवाओं को 27 सितंबर तक और ट्रेन संख्या 01435 सोलापुर-एलटीटी स्पेशल की सेवाओं को 26 सितंबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया है।

इसके अलावा, ट्रेन संख्या 01437 सोलापुर-तिरुपति स्पेशल की सेवा 28 सितंबर तक और ट्रेन संख्या 01438 तिरुपति-सोलापुर स्पेशल की सेवा 29 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।

इसके साथ ही ट्रेन नंबर 01439 पुणे-अमरावती साप्ताहिक स्पेशल की सेवाओं को 29 सितंबर तक और ट्रेन नंबर 01440 अमरावती-पुणे साप्ताहिक स्पेशल की सेवाओं को 30 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।

वीकली ट्रेनों के लिए कैसे करें बुकिंग 

महाराष्ट्र में रहने वाले प्रवासी लोगों के लिए रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। हम सभी ये जानते हैं कि महाराष्ट्र में आम दिनों में भी लोकल ट्रेन मुंबई वालों की लाइफ लाइन है।

ऐसे में त्योहार के समय तो भीड़ औऱ बढ़ने की आंशका है। महाराष्ट्र में कई लोग अन्य राज्यों के है वहीं, महाराष्ट्र के लोग भी अन्य स्थानों पर फैले हुए हैं ऐसे में वह अपने गन्तव्य तक पहुंचने के लिए वीकली ट्रेनों में टिकट बुकिंग करा सकते हैं।

इसके लिए यात्रियों को रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जहां इन सभी विशेष ट्रेन सेवाओं की बुकिंग सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर पहले से ही खुली है।

Web Title: indian Railways In view of the festive season gift to the passengers of Western Railway the service of weekly special trains has been increased Check Details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे