भारत की समुद्र में बढ़ी और ताकत, स्कॉर्पिन श्रेणी की वेला पनडुब्बी हुई नौसेना में शामिल

By रामदीप मिश्रा | Published: May 6, 2019 11:49 AM2019-05-06T11:49:55+5:302019-05-06T11:49:55+5:30

स्कॉर्पिन श्रेणी में 6 पनडुब्बियों को भारत समुद्र में उतारेगा, जिसमें से ये चौथी है। अन्य दो पनडुब्बियां, वागीर और वागशीर पर लगातार काम चल रहा है, जिन्हें जल्द नौसेना में शामिल करने की बात कही जा रही है।

Indian Navy’s fourth stealth Scorpene class Submarine Vela of Project 75 has been launched today | भारत की समुद्र में बढ़ी और ताकत, स्कॉर्पिन श्रेणी की वेला पनडुब्बी हुई नौसेना में शामिल

भारत की समुद्र में बढ़ी और ताकत, स्कॉर्पिन श्रेणी की वेला पनडुब्बी हुई नौसेना में शामिल

भारतीय नौसेना लगातार मजबूत होती जा रही है। सोमवार (छह मई) को स्कॉर्पिन श्रेणी की वेला पनडुब्बी को लॉन्च किया गया है। यह स्कॉर्पिन श्रेणी की चौथी पनडुब्बी है और इसे मुंबई स्थित मझगांव डॉक लिमिटेड (एमडीएल) से लॉन्च किया गया है। कहा जा रहा है कि इस पनडुब्बी के नौसेना में शामिल होने से भारत की समुद्र में ताकत बढ़ेगी।

बता दें, स्कॉर्पिन श्रेणी में 6 पनडुब्बियों को भारत समुद्र में उतारेगा, जिसमें से ये चौथी है। अन्य दो पनडुब्बियां, वागीर और वागशीर पर लगातार काम चल रहा है, जिन्हें जल्द नौसेना में शामिल करने की बात कही जा रही है। स्कॉर्पिन पनडुब्बियों का प्रॉजेक्ट मुंबई स्थित मझगांव डॉक शिप बिल्डर्स लिमिटेड और फ्रांस की कंपनी नेवल ग्रुप के सहयोग से चल रहा है।
 
वहीं, भारत की नौसेना की बात की जाए तो 2014 में भारत को आईएनएस विक्रमादित्य विमानवाहक पोत मिला था। 930 फीट लंबा ये जहाज 45,400 टन वजनी है। 2020 में भारत में बना पहला विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत नौसेना में शामिल हो सकता है। 860 फीट लंबा ये जहाज 40 हजार टन वजनी है। भारत लगातार अपनी समुद्री ताकत बढ़ा रहा है।  

Web Title: Indian Navy’s fourth stealth Scorpene class Submarine Vela of Project 75 has been launched today

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे