तिरूवनंतपुरम, 17 सितंबर भारतीय तटरक्षक (केरल एवं माहे) के कमांडर, उप महानिरीक्षक एन रवि ने शनिवार को केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनराई विजयन सहित राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की।
रवि ने तटरक्षक अधिकारी ने पद का प्रभार संभालने के बाद दक्षिणी राज्य की अपनी पहली यात्रा के दौरान बंदरगाह मंत्री, मत्स्यपालन मंत्री, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात की।
यहां एक बयान में बताया गया कि उन्होंने इस दौरान दक्षिणी कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ से भी मुलाकात की।
उन्होंने यहां विझिंजम में तटरक्षक के बुनियादी ढांचे के विकास में सहायता करने वाले राज्य सरकार के बड़े निर्णयों को लेकर आभार प्रकट किया।
बयान में कहा गया है कि कमांडर ने तटरक्षक के एयर इनक्लेव की समय से पहले स्थापना में राज्य सरकार से सहयोग करने का भी अनुरोध किया। यह दक्षिण केरल क्षेत्र में तटरक्षक की कार्य क्षमताओं को बढ़ाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।