सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक महान हस्ती को खो दिया : राष्ट्रपति कोविंद

By भाषा | Published: November 15, 2020 05:46 PM2020-11-15T17:46:37+5:302020-11-15T17:46:37+5:30

Indian cinema lost a legendary figure after Soumitra Chatterjee's death: President Kovind | सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक महान हस्ती को खो दिया : राष्ट्रपति कोविंद

सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक महान हस्ती को खो दिया : राष्ट्रपति कोविंद

नयी दिल्ली, 15 नवंबर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने रविवार को कहा कि प्रख्यात बांग्ला अभिनेता सौमित्र चटर्जी के निधन के साथ ही भारतीय सिनेमा ने अपने एक शिखर पुरुष को खो दिया है, जिन्होंने अभिनय के क्षेत्र में काफी योगदान किया है।

चटर्जी (85) का रविवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। वह एक महीने से अधिक समय से कई बीमारियों से पीड़ित थे।

कोविंद ने ट्वीट किया, ‘‘सौमित्र चटर्जी के निधन से भारतीय सिनेमा ने एक शिखर पुरुष को खो दिया। उन्हें तीन ‘अपु’ फिल्मों और सत्यजीत रे की विशिष्ट फिल्मों में अभिनय के लिए विशेष रूप से याद किया जाएगा। अभिनय के क्षेत्र में उनका काफी योगदान रहा।’’

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘सौमित्र चटर्जी को अभिनय के कारण कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार हासिल हुए जिनमें दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, पद्म भूषण और लीजन डि ऑनर भी शामिल हैं। उनके परिवार, फिल्म बिरादरी और दुनिया भर में उनके लाखों प्रशंसकों से संवेदनाएं जताता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian cinema lost a legendary figure after Soumitra Chatterjee's death: President Kovind

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे