Coronavirus: भारतीय सेना में कोविड-19 के मामले आये सामने, आर्मी में कर्नल रैंक के अधिकारी पाए गए संक्रमित

By अनुराग आनंद | Published: March 29, 2020 08:22 PM2020-03-29T20:22:30+5:302020-03-29T20:22:30+5:30

इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई।

Indian Army sources: A Colonel-rank doctor has tested positive for #COVID19 at Army Command Hospital in Kolkata. The officer was in New Delhi recently. The officer has been put under quarantine and all precautions are being taken for his colleagues as wel | Coronavirus: भारतीय सेना में कोविड-19 के मामले आये सामने, आर्मी में कर्नल रैंक के अधिकारी पाए गए संक्रमित

आर्मी में कर्नल रैंक के अधिकारी पाए गए संक्रमित

Highlightsसेना के अधिकारी को पृथक केंद्र में रखा गया है और उसके सभी सहयोगियों के लिए भी सावधानी बरती जा रही है।सेना के अधिकारी हाल ही में नई दिल्ली में थे।

नई दिल्ली:भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया है कि कर्नल-रैंक का एक डॉक्टर कोलकाता के आर्मी कमांड अस्पताल में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। सेना के अधिकारी हाल ही में नई दिल्ली में थे। अधिकारी को पृथक केंद्र में रखा गया है और उसके सभी सहयोगियों के लिए भी सावधानी बरती जा रही है।

बता दें कि इससे पहले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक अधिकारी और केंद्रीय औद्योगिक सुरबक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक जवान में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई। ये अर्धसैनिक बलों में इस बीमारी के शुरुआती मामले हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बीएसएफ का यह अधिकारी (57) मध्यप्रदेश के ग्वालियर में टकनपुर इलाके में बल की अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी में तैनात है। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित अधिकारी के उनके परिवार के एक सदस्य से संक्रमित होने का संदेह है। यह सदस्य हाल ही में ब्रिटेन से लौटा था।

एक अधिकारी ने बताया कि सेंकेंड इन कमांड रैंक के इन अधिकारी को एक स्थानीय अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। दो दर्जन से अधिक अधिकारी उनके संपर्क में आये थे जिन्हें पृथक कर दिया गया है।

सीआईएसएफ के एक हेड कांस्टेबल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया। वह मुम्बई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात है। अधिकारियों के अनुसार उन्हें एक स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। संभवत: व्यस्त हवाई अड्डे पर तैनात रहने के दौरान वह संक्रमित हो गये।

 

Web Title: Indian Army sources: A Colonel-rank doctor has tested positive for #COVID19 at Army Command Hospital in Kolkata. The officer was in New Delhi recently. The officer has been put under quarantine and all precautions are being taken for his colleagues as wel

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे