जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना को मिले सीमांत इलाकों में संदिग्धों को गोली मार देने के निर्देश, जानें क्या है मामला

By सुरेश एस डुग्गर | Published: November 8, 2022 04:08 PM2022-11-08T16:08:44+5:302022-11-08T16:19:10+5:30

रक्षा सूत्रों ने ऐसे निर्देशों की पुष्टि करते हुए कहा है कि पिछले कुछ अरसे से सीमा पर होने वाली इक्का दुक्का गोलीबारी की घटनाओं में पाक रेंजरों द्वारा अपना हाथ होने से इंकार किए जाने के कारण इसके प्रति शंका पैदा हो रही है कि ऐसा उस पार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आतंकियों द्वारा किया जा रहा है जिन्हें पाक सेना ही शरण दिए हुए है।

Indian Army gets instructions to shoot suspects in border areas | जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना को मिले सीमांत इलाकों में संदिग्धों को गोली मार देने के निर्देश, जानें क्या है मामला

जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना को मिले सीमांत इलाकों में संदिग्धों को गोली मार देने के निर्देश, जानें क्या है मामला

Highlightsपाकिस्तान से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर हालात किसी भी समय भयानक मोड़ ले सकते हैं।सैनिकों ने भारतीय नागरिकों से भी देर-सवेर सीमा के पास फटकने से मना करते हुए कह दिया है कि संदिग्ध हालात में घूमने वाले लोगों को गोली मार दी जाएगी।कुछ हफ्ते पहले हीरानगर सेक्टर में दो बार बीएसएफ जवान संदिग्धों पर गोली चला चुके हैं।

जम्मू: पाकिस्तान से सटे इंटरनेशनल बॉर्डर पर हालात किसी भी समय भयानक मोड़ ले सकते हैं। ऐसी सूचनाएं मिलने पर कि पाक सेना की खुफिया संस्था आईएसआई ने अपने यहां रुके आतंकियों को घुसपैठ करने की बजाय सीमा पर ही भारतीय सैनिकों पर हमले बोलने के लिए कहा है, सीमांत इलाकों में संदिग्धों को देखते ही गोली मार देने के निर्देश जारी किए गए हैं।

रक्षा सूत्रों ने ऐसे निर्देशों की पुष्टि करते हुए कहा है कि पिछले कुछ अरसे से सीमा पर होने वाली इक्का दुक्का गोलीबारी की घटनाओं में पाक रेंजरों द्वारा अपना हाथ होने से इंकार किए जाने के कारण इसके प्रति शंका पैदा हो रही है कि ऐसा उस पार प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आतंकियों द्वारा किया जा रहा है जिन्हें पाक सेना ही शरण दिए हुए है।

नतीजतन सैनिकों ने भारतीय नागरिकों से भी देर-सवेर सीमा के पास फटकने से मना करते हुए कह दिया है कि संदिग्ध हालात में घूमने वाले लोगों को गोली मार दी जाएगी। वैसे कुछ हफ्ते पहले हीरानगर सेक्टर में दो बार बीएसएफ जवान संदिग्धों पर गोली चला चुके हैं। यह हलचल तारबंदी के पार देखी गई थी। बताया जाता है कि पाक सेना ने अपने जहां रुके पड़े आतंकियों को सीमा पर तैनात भारतीय सेना पर सीधे कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। इसी आदेश के तहत आतंकियों ने सीमा के नजदीक कई बार फाय्ारिंग की है।

जानकारी के बकौल, आईएसआई के चीफ ने यूनाइटेड जेहाद काउंसिल को आदेश दिया है कि आतंकियों को सीमा पर ही सीधे कार्रवाई करने के लिए कहा जाए। इस रणनीति के तहत आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब भी हुए हैं। सीधी कार्रवाई के तहत आतंकी कुछ अरसे से सीमा पर ऐसी कोशिशों को अंजाम भी दे रहे हैं। सीमा पर सुरक्षा बढ़ाने के भी आदेश दिए गए। जम्मू फ्रंटियार का जिम्मा संभालने वाली बीएसएफ के अधिकारियों के अनुसार सीमा पर आतंकियों की हरकतें बढ़ी हैं। 

घुसपैठ की कोशिशें लगातार जारी हैं और हर समय सुरक्षा की मानिटरिंग गंभीर रूप से की जा रही है। आतंकियों की इस रणनीति का तोड़ तलाशने के लिए सुरक्षा बल गंभीर रूप से तैयारियों में जुटे हैं। हालांकि उनकी तैयारियों में सीजफायर अब बाधा पैदा कर रहा है।

Web Title: Indian Army gets instructions to shoot suspects in border areas

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे