देखें वीडियो: कभी रस्सी के सहारे तो कभी बोट में बैठकर, आधी रात को सेना के जवानों ने ऐसी बचाई कई जिंदगियां

By आजाद खान | Published: July 29, 2022 02:28 PM2022-07-29T14:28:56+5:302022-07-29T14:32:57+5:30

इस घटना पर बोलते हुए रक्षा मंत्रालय के जम्मू स्थित एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि सेना के इंजीनियर्स ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तेजी से कार्रवाई की और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तथा पुलिस के सहयोग से झूलास में बाढ़ में फंसे हुए सभी लोगों को बचा लिया है।

indian army Engineers save many lives Poonch Rive flash flood Chandak vill Jhulas District Poonch SDRF JK Police viral video | देखें वीडियो: कभी रस्सी के सहारे तो कभी बोट में बैठकर, आधी रात को सेना के जवानों ने ऐसी बचाई कई जिंदगियां

देखें वीडियो: कभी रस्सी के सहारे तो कभी बोट में बैठकर, आधी रात को सेना के जवानों ने ऐसी बचाई कई जिंदगियां

Highlightsसेना के जवानों ने बाढ़ में फंसे लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया है।इस रेस्क्यू के दो अलग-अलग वीडियो में सुरक्षित रेस्क्यू को दिखाया गया है। सेना द्वारा सुरक्षित रेस्क्यू में सभी को बचा लिया गया है और उन्हें सुरक्षित जगह पहुंचा दिया गया है।

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले से दो वीडियो सामने आए है जिसमें सेना के जवानों ने बाढ़ में फंसे स्थानीय निवासियों को सुरक्षित निकाला है। इस घटना के दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। 

वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे जवान पानी की लहरों बचकर पूरी सावधानी के साथ बाढ़ में फंसे हुए लोगों के पास जाते है और उनका सुरक्षित रेस्क्यू करते है। 

देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई है। ऐसे में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में भी अचानक बाढ़ आ गया है। 

बाढ़ में फंसे लोगों को सेना ने बचाया 

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में अचानक आई बाढ़ की दो अलग-अलग घटनाएं सामने आई है। इन घटनाओं का वीडियो भी जारी हुआ है। वीडियो में देखा गया है कि कैसे सेना के जवान दो अलग-अलग जगहों पर फंसे लोगों को सुरक्षित निकाला है। दोनों जगहों से कुल चार-चार करके आठ लोगों को निकाला गया है। 

जानकारी के अनुसार, पुंछ जिले की दो अलग-अलग घटनाओं की खबर सेना को मिली थी। इसके बाद सेना ने बचाव अभियान शुरू कर उन्हें बचाया है। रक्षा मंत्रालय के जम्मू स्थित एक जनसंपर्क अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी है। 

सेना की इंजीनियर्स की इकाई ने रेस्क्यू को दिया अन्जाम

मामले में बोलते हुए जनसंपर्क अधिकारी ने कहा, पुंछ नदी के चांडक गांव के पास बीती रात भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में चार लोग फंस गए थे, जिसकी सूचना झूलास स्थित सेना की इंजीनियर्स की इकाई को दी गई थी।

सेना के इंजीनियर्स ने स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए तेजी से कार्रवाई की और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) तथा पुलिस के सहयोग से झूलास में बाढ़ में फंसे हुए चार लोगों को बचाया है।

रस्सी के सहारे लोगों को जवानों ने निकाला सुरक्षित

वहीं एक दूसरी घटना में भी सेना के जवानों ने चार लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि कैसे जवान रस्सी का सहारा लेकर नदी के उस पार जाते है और वहां फंसे चार लोगों को बचाते है। 

वीडियो में यह भी देखा गया है कि पानी की तेज रफ्तार को झेलते हुए फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाल लाते है। वहीं सुरक्षित रेस्क्यू करने के बाद जवानों को हंसते और मुस्कुराते हुए भी देखा गया है। सुरक्षित रेस्क्यू के बाद जवानों ने टीम के साथ में मिलकर फोटो भी खिंतवाया है। 

भाषा इन्पुट के साथ

Web Title: indian army Engineers save many lives Poonch Rive flash flood Chandak vill Jhulas District Poonch SDRF JK Police viral video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे