लाइव न्यूज़ :

कैश क्रंच से जूझ रही है भारतीय सेना, नहीं खरीदेगी भीषण युद्ध के लिए जरूरी महँगे हथियार: रिपोर्ट

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: April 20, 2018 10:48 IST

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना के पास केवल 10 दिन के भीषण युद्ध के लिए जरूरी हथियार और गोला-बारूद है। भारत सरकार के निर्देश के अनुसार सेना के पास 40 दिनों के भीषण युद्ध के लिए जरूरी हथियार होने चाहिए।

Open in App

देश के एटीएम में कैश की कमी की खबरों के बीच मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय सेना भी पैसे की तंगी से जूझ रही है। इंडियन एक्सप्रेस की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने बज़ट आवंटन कम किये जाने की वजह से कई महँगे आयुधों की खरीदारी को भविष्य के लिए टाल दिया है, जबकि सेना के पास 10 दिन की लड़ाई के लिए भी जरूरी आयुध नहीं हैं। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना ने पैसों बचाने के लिए इन आयुधों की खरीद टाली है और इस फैसले की वजह से महत्वपूर्ण आयुधों में 15-25 प्रतिशत की कमी आ सकती है।

सूत्रों ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि भारतीय थल सेना प्रमुख बिपिन रावत के साथ आर्मी कमांडरों की बैठक में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई। रिपोर्ट के अनुसार इस बैठक में शायद इस बात पर आखिरी मोहर लग जाए कि स्मर्क रॉकेट, कॉन्कर मिसाइलें, टैंकों में इस्तेमाल होने वाले आयुध (एपीएफएसडीएस स्मोक) और इन्फ्लुएंस माइन्स की मात्रा 10 दिन के भीषण युद्ध के लिए जरूरी मात्रा से कम रखी जाएगी। सेना ने इन सभी आयुधों को "महँगे" के रूप में चिह्नित किया है। 

रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार के निर्देश के अनुसार भारतीय सेना के पास 40 दिनों के भीषण युद्ध के लिए हथियार और गोला-बारूद होना चाहिए। ऐसे में केवल 10 दिनों के भीषण युद्ध के लिए ही हथियार रखना एक गंभीर स्थिति होगी।  रिपोर्ट के अनुसार कंट्रोलर एंड ऑडिटर जनरल (CAG) ने भी पिछले साल की अपनी रिपोर्ट में भारतीय सेना के पास भीषण युद्ध के लिए हथियारों और गोला-बारूद की कमी की तरफ ध्यान दिलाया था।

सूत्रों के हवाले से इंडियन एक्सप्रेस ने दावा किया है कि भारतीय सेना ने तय किया है कि वो कम इस्तेमाल होने वाले ओएसओ एके मिसाइल, तंगुशखा एंटी-एयरक्राफ्ट वेपन सिस्टम, क्रैज और जेडआईएल हाई मोबिलिटी वेहिकल्स की जगह नए हथियारों की खरीद के लिए पैसे खर्च किए जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार सेना अगले दो-तीन वित्त वर्षों में 600-800 करोड़ रुपये की बचत करना चाहती है। रिपोर्ट के अनुसार पिछले दो वित्त वर्षों में भारतीय सेना ने इमरजेंसी प्रोक्यूरमेंट ऑफ एम्युनेशन फंड से 11 हजार करोड़ रुपये खर्च किए और अन्य मद से 15 हजार करोड़ रुपये खर्च किए। 

रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2017-18 से पहले तक भारतीय सेना का औसत सालाना खर्च करीब 4600-4700 करोड़ रुपये होता था। भारत सरकार ने रक्षा खर्च बढ़ाने की शक्ति सेना मुख्यालय को सौंप दी है लेकिन इसके लिए जरूरी बज़ट आवंटन नहीं किया है। रिपोर्ट के अनुसार भारतीय सेना के उप-प्रमुख ने पिछले महीने संसदीय कमेटी के सामने भी ये मुद्दा उठाते हुए कहा था कि "सेना के आधुनिकीकरण के लिए 21,338 करोड़ रुपये का बज़ट काफी नहीं है...ये पैसा 125 पहले से तय योजनाओं, आपातकालीन जरूरतों के लिए भी पर्याप्त नहीं है... "

टॅग्स :भारतीय सेनाएटीएम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान ने उरी हाइड्रो प्लांट पर हमला करने का किया था प्रयास, CISF ने ऐसे किया नाकाम

भारतTejas Fighter Jet Crashes: भारत का तेजस फाइटर जेट क्रैश, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

भारतWATCH: भारतीय सेना ने नए वीडियो में टैक और पैदल सेना के तालमेल की दिखाई पावरफुल झलक

क्रिकेटIndia A vs South Africa A, 2nd Unofficial Test: पहली पारी में नाबाद 132 और दूसरी पारी में नाबाद 127 रन, कोलकाता टेस्ट से पहले जुरेल का शानदार प्रदर्शन

क्राइम अलर्टसाबरमती एक्सप्रेस में ट्रेन अटेंडेंट ने भारतीय सेना के जवान को चाकू से मार डाला, ट्रेन में बेडशीट को लेकर हुआ था झगड़ा

भारत अधिक खबरें

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे