भारत और फिलीपीन की नौसेना ने युद्धाभ्यास किया

By भाषा | Published: August 23, 2021 08:52 PM2021-08-23T20:52:46+5:302021-08-23T20:52:46+5:30

Indian and Philippine navies conducted maneuvers | भारत और फिलीपीन की नौसेना ने युद्धाभ्यास किया

भारत और फिलीपीन की नौसेना ने युद्धाभ्यास किया

भारत और फिलीपीन की नौसेना ने सोमवार को पश्चिमी फिलीपीन सागर में युद्धाभ्यास किया जो अहम जलमार्ग में उनके बढ़ते सामरिक सहयोग को प्रतिबंबित करता है। अधिकारियों ने बताया कि भारतीय नौसेना की ओर से निर्देशित मिसाइल विध्वंसक आईएनएस रणविजय और निर्देशित मिसाइल पोत आईएनएस कोरा ने हिस्सा लिया जबकि फिलीपीन नौसेना का प्रतिनिधित्व उसके फ्रीगेट बीआरपी एंतोनियो लुना ने किया। भारतीय नौसेना के प्रवक्ता कमांडर विवेक मधवाल ने बताया, ‘‘ भारतीय नौसेना के दो पोत, आईएनएस रणविजय और आईएनएस कोरा पश्चिम प्रशांस सागर की तैनाती पर हैं और फिलीपीन की नौसेना के पोत बीआरपी एंतोनियो लुना के साथ सोमवार को पश्चिम फिलीपीन सागर में युद्धाभ्यास किया।’’ उन्होंने बताया, ‘‘ संयुक्त रूप से किए गए युद्धाभ्यास में कई सामरिक रणनीतियों का अभ्यास किया गया और इसमें शामिल दोनों नौसेनाओं के पोत समुद्र में चले अभियान से प्राप्त पारस्परिकता से संतुष्ट हैं।’’ गौरतलब है कि नौसेना के पोत साझेदार देशों के साथ समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने के उद्देश्य से पश्चिमी प्रशांत सागर में तैनात हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Indian and Philippine navies conducted maneuvers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे